CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है। दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव जापान दौरे पर हैं, जहां से उन्होंने राज्यवासियों के लिए अहम संदेश भेजा है। सीएम मोहन यादव ने आज जापान में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”मैं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और निवेश बढ़ाने के लिए जापान दौरे पर हूं। सभी राज्यों को अपने क्षेत्र में निवेश के अवसर बढ़ाने चाहिए। इससे सकल घरेलू उत्पाद के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।” CM Mohan Yadav ने राजधानी टोक्यो में युकोगावा इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन के बिजनेस स्ट्रेटेजी हेड के साथ भी बैठक की है। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी रोजगार को रफ्तार मिलने वाली है।
CM Mohan Yadav के Japan दौरे से बदलेगी राज्य की तस्वीर
जापान दौरे पर पहुंचे सीएम मोहन यादव का कहना है कि “मैंने भारतीय मूल के लोगों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया है। यहां भारतीयों की प्रगति देखकर मुझे बेहद संतुष्टि और गर्व होता है। वैश्विक निवेश के मामले में भारत आज आकर्षण का केंद्र बन गया है। मध्य प्रदेश वह राज्य है जहां एक ओर खदानों में हीरे और सोने की खोज हो रही है, तो दूसरी ओर लोहे और एल्युमीनियम का भी खनन किया जा रहा है।”
एमपी CM Mohan Yadav ने जापान दौरे का उद्देश्य सांझा कर कहा है कि “युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और खासकर निवेश बढ़ाने के लिए मैं जापान दौरे पर हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास कर रहा है। इसी को लेकर हर राज्य को अपने क्षेत्र में निवेश के अवसर बढ़ाने चाहिए। इससे न केवल सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि होगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।” सीएम मोहन यादव ने जापान दौरे पर उद्योग जगत के माहिर खिलाड़ियों को ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2025 के लिए आमंत्रित किया है।
दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट में दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा। इस दौरान राज्य में निवेश की बहार आएगी। इनवेस्टर समिट के दौरान आने वाले निवेश जब धरातल पर उतरेंगे, तो इससे रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
Rajasthan में धरातल पर उतर रहा हजारों करोड़ का निवेश
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान में दिसंबर 2024 में ही राइजिंग इनवेस्टर समिट का आयोजन हुआ था। इस दौरान हजारों करोड़ का निवेश राजस्थान में आया। बीतते वक्त के साथ ये निवेश अब धरातल पर उतर रहे हैं और ऑटो, टेक्सटाइल व सोलर पैनल समेत अन्य वस्तुओं से जुड़ी कंपनियां निर्माण कार्य को रफ्तार दे रही हैं। इससे राजस्थान की दशा-दिशा बदली है और राजस्थान में अवसरों के कई द्वार खुले हैं। राजस्थान के तर्ज पर ही अब एमपी में भी CM Mohan Yadav इनवेस्टर समिट का आयोजन कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि निकट भविष्य में सीएम मोहन यादव के प्रयास कितना रंग लाते हैं।






