सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यमध्य प्रदेशMP News: गर्भवती महिला को ले जाती एम्बुलेंस कीचड़ में फंसी, कांग्रेस...

MP News: गर्भवती महिला को ले जाती एम्बुलेंस कीचड़ में फंसी, कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर CM शिवराज पर बोला हमला

Date:

Related stories

Viral Video: लड़के के शॉट्स पकड़कर झूला बंदर, देखें युवक ने फिर कैसे बचाई इज्जत?

Viral Video: कभी-कभी इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता...

MP News: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले BJP-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रसे ने प्रदेश सरकार पर जनता के पैसों की लूट और 18 साल मौज करने का आरोप लगाया है।

दरअसल, कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह विधानसभा क्षेत्र में गर्भवती महिला को ले जाती एक एम्बुलेंस के कीचड़ में फंसने का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए कांग्रेस ने CM शिवराज के उस दावे पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने प्रदेश की सड़कों की तुलना अमेरिका की सड़कों से की थी। अब कांग्रसे पूछ रही है की 18 साल सरकार ने क्या किया ?

CM के गृह विधानसभा क्षेत्र का है वीडियो

कांग्रसे द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भेरुंदा तहसील के छापरी गांव का है। बताया जा रहा है की एम्बुलेंस गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में एम्बुलेंस खस्ताहाल सड़क पर कीचड़ में जा फंसी। इसके बाद एम्बुलेंस को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।

कांग्रसे ने CM शिवराज पर साधा निशाना

कांग्रेस (MP Congress) के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “CM शिवराज सिंह चौहान जी प्रदेश में हमारा गर्व, विकास पर्व यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहूंगा की उनके ही विधानसभा क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाती एम्बुलेंस कीचड़ फंस गई। एंबुलेंस को खींच कर ट्रेक्टर से बाहर निकाला गया। अब आप ही बताइए की इंसान की जान कैसे बचेगी ?”

कांग्रसे ने CM को बताया झूठराजसिंह

केके मिश्रा ने आगे लिखा, “राज्य में 18 सालों से आपकी की ही सरकार है, अपने विधानसभा क्षेत्र सहित संलग्न तस्वीरें देख लीजिए जो प्रदेश की सड़कों की है ? दूसरा VDO भी आपके ही विधानसभा क्षेत्र का है। वॉशिंगटन की सड़कें भी ऐसी ही थी क्या ? झूठराजसिंह के रूप में आपकी पहचान स्थापित हो चुकी है। “

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories