Home देश & राज्य नहीं थम रहा Bageshwar Dham को लेकर विवादों का सिलसिला, बच्ची की...

नहीं थम रहा Bageshwar Dham को लेकर विवादों का सिलसिला, बच्ची की मौत पर डीएम और एसपी तलब

0

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले अभी पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कई तरह के विवाद खड़े हुए थे, वहीं अब उनके भाई को नशे की हालत में एक लड़की की शादी में गाली गलौज करते पाया गया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम के मारपीट करने का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब बताया जा रहा कि धाम में एक 10 साल के बच्ची की मौत हो गई। इस बच्ची को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भभूति देकर ठीक होने के लिए घर भेज दिया था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ऐसे में बच्ची की मौत हो जाने से मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएम और एसपी को तलब कर दिया है।

राजस्थान के बाड़मेर की बच्ची की मौत

राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाला एक परिवार अभी कुछ दिनों पहले ही बागेश्वर धाम बीमार बच्ची को लेकर पहुंचा था। इस बीमार बच्ची को जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने लाया गया तो उन्होंने भभूती देकर कहा कि अब यह बच्ची पूरी तरह से शांत हो गई है, इसे दरबार से लेकर जा सकते हैं। ऐसे में गरीब परिवार वालों ने सरकारी एंबुलेंस न मिलने पर प्राइवेट एंबुलेंस से अपने घर लेकर पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः पाक के पूर्व पीएम Imran Khan पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, EC Pakistan ने जारी किया अभिरक्षा वारंट

चमत्कार की बात सुनकर पहुंचे थे धाम

मृतिका के परिवार के लोगों का कहना है कि हम काफी समय से पंडित धीरेंद्र के चमत्कारों के बारे में देख सुन रहे थे। ऐसे में हमारी बेटी को भी काफी समय से मिर्गी आ रही थी, इसलिए हम बच्ची को लेकर दरबार पहुंचे थे। बता दें कि मृतिका के नाम विष्णु कुमारी है।

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री Swara Bhasker ने सपा नेता से रचाई शादी, जानें कौन है Fahad Ahmad ?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version