Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यMP News: लीव नहीं मिली तो परमानेंट छुट्टी पर चली डिप्टी कलेक्टर,...

MP News: लीव नहीं मिली तो परमानेंट छुट्टी पर चली डिप्टी कलेक्टर, इस्तीफे में बताया क्यों चाहिए थी छुट्टी

Date:

Related stories

MP News: दफ्तरों में कई बार ऐसा होता जब लोगों को उनकी तय तिथि के हिसाब से छुट्टी नहीं मिल पाती। लेकिन, क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी को छुट्टी नहीं मिली तो उसने इस्तीफा ही दे दिया। शायद प्राइवेट नौकरी में लोग ऐसा कर लेते होंगे, लेकिन सरकार नौकरी में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से भी सामने आया है। जहां एक डिप्टी कलेक्टर ने छुट्टी न मिलने के चलते इस्तीफा दे दिया।

छुट्टी नहीं मिली तो दे दिया इस्तीफा

ये इस्तीफा मध्य प्रदेश के छतरपुर के लवकुश नगर में तैनात डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है। इस्तीफे में उन्होंने इसका कारण भी बताया है। दरअसल, 25 जून को बैतूल के आमला में अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन आयोजित किया जाना है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर शामिल होना चाहती थी। लेकिन, उन्हें छुट्टी नहीं मिली। इसके अलावा उन्हें अपने घर के उद्घाटन कार्यक्रम में भी जाना था। लेकिन, प्रशासन ने उनकी छुट्टी मंजूर नहीं की और आहत होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे में बताया क्यों चाहिए थी छुट्टी

22 जून को भेजे अपने इस्तीफे में निशा बांगरे ने लिखा, ” उपरोक्त विषयांतर्गत मैं सूचित करना चाहती हूं कि मेरे स्वयं के मकान का उद्घाटन/शुभारंभ कार्यक्रम में विभाग द्वारा मेरे उपस्थित न होने देने के विषयांतर्गत के पत्र से मैं हृदय की गहराई से अत्याधिक आहत हूं। उक्त कार्यक्रम में विश्व शांतिदूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के भी दर्शन लाभ करने की अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है। अत: मैं अपने मौलिक अधिकार, धार्मिक आस्था एवं संवैधानिक मूल्यों से समझौता करके अपने डिप्टी कलेक्टर के पद पर बने रहना उचित नहीं समझती हूं। इसलिए मैं अपने डिप्टी कलेक्टर पद से आज दिनांक 22.6.23 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं।”

इस वजह ने नहीं मिली छुट्टी

बता दें कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने 19 मई को छुट्टी के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद विभाग ने उनकी छुट्टी को स्वीकार नहीं किया। विभाग ने तर्क दिया की ये मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में आपको छुट्टी नहीं दी जा सकती। विभाग ने डिप्टी कलेक्टर के आवेदन का जवाब 15 जून को भेज दिया था। जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने 22 जून को अपने पद से इस्तिफा दे दिया। फिलहाल, उनका इस्तिफा स्वीकार नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: सुरक्षा व्यवस्था पर LG और AAP में जंग जारी, CM Kejriwal बोले- जहां थानों में पुलिस नहीं, वहां कैसे सुरक्षित रहेंगे लोग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories