Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, 27वीं किस्त के 1250 रुपये और Raksha Bandhan शगुन के 250 रुपये मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जाएँगे। इसके लिए 7 अगस्त की तारीख तय की गई है। जो प्रदेश की लाडली बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन से पहले खाते में आएंगे 1500 रुपये
मालूम हो कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित Ladli Behna Yojana की किस्त हर महीने की 10 तारीख के बाद लाभार्थियों के खातों में आती रही है। लेकिन इस महीने रक्षाबंधन को देखते हुए राज्य सरकार ने 7 अगस्त को ही मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खातों में पूरे 1250 रुपये भेजने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, इस योजना के लाभार्थियों को रक्षाबंधन शगुन के रूप में अतिरिक्त 250 रुपये, यानी अब कुल 1500 रुपये भेजे जाएंगे। जिसकी पुष्टि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके की है।
Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री ने दी ये जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ”ली बहनों के चेहरे पर फिर खिलेगी मुस्कान… Ladli Behna Yojana अंतर्गत लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करूंगा 27वीं किस्त के ₹1250 और ₹250 रक्षाबंधन के शगुन की राशि…”
बता दें कि सरकार के अनुसार, 7 अगस्त को राजगढ़ ज़िले के नरसिंहगढ़ से लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के 1250 रुपये और रक्षाबंधन शगुन के 250 रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाएँगे। रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए यह एक बड़ी सौगात है।