सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंखुशखबरी! Ladli Behna Yojana की 25वीं किस्त को लेकर सुगबुगाहट हुई तेज,...

खुशखबरी! Ladli Behna Yojana की 25वीं किस्त को लेकर सुगबुगाहट हुई तेज, मध्य प्रदेश सरकार ने तारीखों का कर दिया ऐलान; ऐसे करें चेक

Date:

Related stories

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार जल्द लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात देने जा रही है, बता दें कि इस योजना के तहत हर महीने प्रदेश की महिलाओं को 1250 रूपये की धनराशि दी जाती है। इसी बीच Ladli Behna Yojana की 25वीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस योजना के तहत लाखों महिलाओं को इसका लाभ मिलता है। गौरतलब है कि इस लोकप्रिय योजना को  2023 में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी। जिसके बाद सेे ही यह योजना निरंतर आगे बढ़ रही है। चलिए आपको बताते है, इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

कब मिलेगी Ladli Behna Yojana की 25वीं किस्त?

बता दें कि मध्य प्रदेश की लाखों महिलाएं Ladli Behna Yojana की 25वीं किस्त का बेसब्री से इंंतजार कर रही है, वहीं अब मोहन यादव सरकार ने इसकी तारीख का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सीएम Mohan Yadav जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान 1.27 करोड़ लाभार्थियों के खातों में लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त के रूप में 1,551.44 करोड़ रुपए भेजेंगे इसके अलावा भी वह कई परियोजनाओं का रूप रेखा रखेंगे।

मालूम हो कि प्रत्येक लाभार्थी महिला के खाते में 1250 रूपये की धनराशि दी जाएगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक लाडली बहना योजना के तहत इसकी राशि में बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि इसे लेकर किसी प्रकार का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले लाभार्थी सरकार की अधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद होम स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा, आवेदन और भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लाभार्थियों को लॉगिन करना होगा, जिसमे एप्लीकेशन नंबर, कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा, इसके बाद एक ओटीपी आएगा और उसे दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आवेदन और किस्त की स्थिति की डिटेल नजर आ जाएगी।

हालांकि अभी भी कई ऐसे लोग है, जो इस Ladli Behna Yojana योजना का लाभ लेना चाहते है, लेेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इसे लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

Latest stories