बुधवार, नवम्बर 12, 2025
होमख़ास खबरेंLadli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की बेटियों को दिया...

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की बेटियों को दिया तोहफा, इस योजना के तहत अब मिलेगी 1500 रूपये की धनराशि, इन बातों का रखें विशेष ख्याल; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार बेटियों की उत्यनाथ के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिससे लाखों महिलाओं का फायदा मिला है। इसी बीच मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने महिलाओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि में भारी इजाफा किया है। मालूम हो कि इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1250 रूपये उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते थे। लेकिन अब नवंबर से हर महीने 1250 की जगह 1500 रूपये की धनराशि खाते में ट्रांसफर की जाएगी। चलिए आपको बताते है कि इस लाड़ली बहना योजना का लाभ किसको मिलेगा।

मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा

बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत पहले मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को हर महीने 1250 रूपये की धनराशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती थी, लेकिन नवंबर से इन धनराशि को बढ़ाकर 1500 रूपये कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद सूबे के सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी।

उन्होंने लिखा कि “मेरी बहनों, अब से हर महीने आपके खाते में आएंगे ₹1500, आज सिवनी में ‘लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में ₹1,857 करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। सभी लाड़ली बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”।

लाड़ली बहना योजना के तहत ऐसे चेक करें केवाईसी

बता दें कि लाड़ली बहना योजना का प्रोसेस घर बैठ किया जा सकता है। केवाईसी के लिए सबसे पहले महिलाओं के cmladlibahna.mp.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद ई-केवाईसी का विकल्प दिखेगा। उसपर क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल दर्ज करें और प्रोसेस को पूरा करें। मालूम हो कि कुछ महीने पहले ही मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की धनराशि को बढ़ाने का ऐलान किया था, उसे अब लागू भी कर दिया गया है।

Latest stories