सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यMP News: मध्य प्रदेश में किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने माफ...

MP News: मध्य प्रदेश में किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने माफ किया करोड़ों का बकाया ब्याज

Date:

Related stories

MP News: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने किसानों का करोड़ों का बकाया ब्याज माफ करने का फैसला लिया है। इस फैसले से प्रदेश के लाखों किलान लाभान्वित होंगे। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके जरिए उन किसानों को फायदा मिलेगा, जो अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं। अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे किसानों के लिए सरकार ने 2,123 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिसके तहत 11.9 लाख किसानों का लोन का ब्याज माफ कर दिया जाएगा।

इन किसानों को होगा फायदा

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस फैसले पर एक अधिकारी ने बताया कि जिन किसानों का लोन और ब्याज जॉइंट रुप से दो लाख रुपये से कम है, उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल घोषणा की थी कि राज्य सरकार उन किसानों के कृषि ऋण पर लागू ब्याज बैंकों में जमा करेगी, जिन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार के वादे के कारण अपना लोन नहीं चुकाया था।

अधिकारी ने जानकारी दी है कि कैबिनेट ने सहकारी बैंकों और समितियों से लिए गए लोन पर किसानों के लिए ब्याज का भुगतान करने के लिए 2,123 करोड़ रुपये की राशि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार के इस फैसले के बाद से अब किसानों को ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा।

CM शिवराज ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले आरोप लगाया था कि पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से लोन माफी के वादे के कारण कई किसान कृषि ऋण नहीं चुका पाए थे। उन्होंने कांग्रेस पर लोन माफी के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था, जिसके कारण किसानों ने कर्ज नहीं चुकाया। दूसरी ओर, कांग्रेस ने दावा किया है कि उनकी सरकार के दौरान राज्य के लगभग 24 लाख किसानों को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिला था।

ये भी पढे़ं: बेरोजगार युवाओं पर CM Shivraj मेहरबान, शुरू किया ‘मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना’ जानिए कैसे उठाएं लाभ

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories