Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने National Doctor Day के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है। अस्पतालों के बाहर हम हमेशा देखते है कि बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है कि अंगदान-महादान है। केंद्र सरकार अंगदान करने के लिए हमेशा नए अभियान चलाती है, और लोगों को जागरूक करती है। इसी बीच एमपी के सीएम Mohan Yadav ने अंगदान को लेकर राज्यवासियों को एक पत्र जारी किया है, जो वह ऐसे लोगों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई देने की बात कह रहे है, तो वहीं परिवारवालों को विशेष सम्मान भी मिलेगा। मुख्यमंत्री का यह फैसला काफी सराहनीय माना जा रहा है।
National Doctor Day के अवसर पर मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने किया ट्वीट
बताते चले कि National Doctor Day के अवसर पर सीएम Mohan Yadav ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मृत्यु के बाद जीवन का उपहार देना, यह केवल दान नहीं, अमरता है।
मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प है कि देहदान अथवा हृदय, लीवर व गुर्दा दान करने वाले महान लोगों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी जाएगी, साथ ही उनके परिजनों को 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा”।
मध्यप्रदेश सरकार की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
Mohan Yadav ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आज मंत्रालय में संपन्न हुई मंत्री परिषद की बैठक में जनकल्याण एवं प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श ग्राम के रूप में वृन्दावन ग्राम विकसित किये जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत सड़क निर्माण के बाद क्षतिग्रस्त पुल-पुलियाओं के लिए 4572 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए, जिनके माध्यम से आगामी 5 वर्षों में 1766 पुलियाओं का पुनर्निर्माण किया जाएगा। साथ ही पिछड़ा वर्ग के कन्या एवं बालक छात्रावासों में भोजन व्यवस्था के लिए मैस संचालन किया जायेगा।