Tuesday, April 22, 2025
HomeViral खबरMP Viral Video: 'नारी नहीं पिशाचिनी…' पत्नी की क्रूरता देख शादी से...

MP Viral Video: ‘नारी नहीं पिशाचिनी…’ पत्नी की क्रूरता देख शादी से उठ जाएगा भरोसा, पति को पटक पटक कर मारती दिखी मोहतरमा

Date:

Related stories

MP Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर कई खबरें ऐसी मिल रही है जो यह दिखाती है कि न सिर्फ महिलाएं बल्कि समाज में पुरुष भी सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन पत्नी का पति पर बेरहम रवैया विवादों का विषय बना हुआ है। यही वजह है कि पुरुषों के लिए कानून की भी मांग की जा रही है। एक और वीडियो सामने आ रहा है जो आपको हैरान कर देने के लिए काफी है। मध्य प्रदेश के पन्ना का यह मामला बताया जा रहा है जहां पत्नी की बेरहमी देखा गया जिसे देख मुंह से यही निकलेगा कि यह नारी है या पिशाचिनी। आइए देखते हैं एमपी वायरल वीडियो।

पत्नी का MP Viral Video में रौद्र रूप देख हर पति को लग सकता झटका

इस एमपी वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कथित रूप से पत्नी पति पर चढ़कर उसे बेरहमी से मार रही है। इस दौरान उसे जरा भी इस बात का मलाल नहीं है कि कभी वह अपने पति के साथ सात जन्मों तक साथ रहने का वादा की थी। MP Viral Video में आप देख सकते हैं कि बेहताशा पति अपनी पत्नी से मार खा रहा है। इस दौरान वह बेसुध है। वहीं पास बैठी महिला पत्नी को रोकने की कोशिश भी करती है लेकिन वह काफी आक्रोशित होती है।

एमपी वायरल वीडियो से हटके पत्नी के बेरहम रवैये का दुखड़ा लेकर पहुंचा पति

MP Viral Video में आप देखेंगे कि पहले कपड़े खींचकर महिला अपने पति पर प्रहार करती है। उसके बाद उसे जमकर थप्पड़ मारती है। इतने पर भी जब उसका मन नहीं भरता है तब वह अपने पति पर चढ़कर उसे पीटने लगती है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि पन्ना में पति की पिटाई कर रही इस महिला का सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है। वही पति बेचारा अपनी पत्नी की बेरहम रवैये की शिकायत करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पहुंचा था। उसने कहा कि मेरी पत्नी मुझे बहुत मारती है साहब मुझे उससे बचा लो।

एमपी वायरल वीडियो को लेकर जहां कुछ लोग पति को पत्नी के खिलाफ कदम उठाने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोग महिला को पिशाचिनी कहते दिखे। @aajtak x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 65000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories