Vande Bharat Train: भोपाल से लखनऊ आने वाले यात्रियों को अकसर भीड़ और वेटिंग का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब उन्हें बहुत जल्द इससे निजात मिलने जा रही है। मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के बीच एक और लग्जरी और हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसके शुरु होते ही, लखनऊ और भोपाल की दूरी कम हो जाएगी। इस ट्रेन के संचालन में अभी समय जरुर है लेकिन इस खबर ने यात्रियों के चेहरे पर खुशी दे दी। जून का महीना लखनऊ और भोपाल के यात्रियों के काफी सुगम भरा रहने वाले हैं। फिलहाल इसकी तारीख का खुलासा तो नहीं हो सका है लेकिन उम्मीद की जा रही है बहुत जल्द Vande Bharat Express का शेडयूल और किराए का जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी।
लखनऊ और भोपाल के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन का संचालन लखनऊ और भोपाल के बीच होगा। इससे यात्रियों को वेटिंग के साथ-साथ भीड़ से राहत मिलेगी। वर्तमान समय के ट्रेन शेडयूल की बात करें तो अभी MP और UP के इन दो बड़े शहरों के बीच 15 ट्रेने चलती हैं। लेकिन यात्रियों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि, ये घूमकर जाती है। जिसकी वजह से उनका काफी समय चला जाता है। वंदे भारत हाई स्पीड के साथ इन दोनों शहरों के बीच सीधे चलेगी। जिसकी वजह है यात्रियों को समय बच जाएगा।
Vande Bharat Train चलने से यात्रियों को क्या होगा फायदा?
लखनऊ- भोपाल के बीच चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच की चेयर कार लगी होगी। वहीं, एक बार में 564 यात्री इससे सफर कर सकेंगे।अभी इन दो शहरों के बीच सिर्फ Lucknow–Bhopal Garib Rath Express चलती है। लेकिन इसका संचालन हफ्ते में सिर्फ एक दिन रविवार को होता है। ये करीब 10 से 11 घंटे में पहुंचा देती है। ऐसे में यात्रियों को डायरेक्ट इन दो शहरों के बीच यात्रा करने के लिए 7 दिन का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन वंदे भारत ट्रेन के चलने से यकीनन यात्रियों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें, वंदे भारत ट्रेन का किराया अन्य रेलों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है लेकिन इसकी स्पीड और सुविधाएं यात्रियों को सुगमता का एहसास कराती है।