Rani Kamalapati Railway Station: रेलवे स्टेशन का नाम सुनते ही दिमाग में भीड़ और शोर आने लग जाता है. लेकिन क्या हो जब आपको यही स्टेशन टॉप क्लास एयरपोर्ट जैसा अनुभव कराए? ये बात आपको चौंका सकती है. लेकिन यकीन मानिए हमारे देश में ऐसा रेलवे स्टेशन है. खास बात ये है कि, लग्जरी सुविधाओं से लैस ये स्टेशन दिल्ली, मुम्बई या फिर किसी बड़े शहर में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में है. ये एक प्राइवेट रेलवे स्टेशन है. जहां पर थिएटर से लेकर शॉपिंग तक की सुविधाएं उपलब्ध है. इसका नाम कमलापति रेलवे स्टेशन है. यहां की सुविधाएं किसी की आखों को चौंधिया सकती हैं.
Rani Kamalapati Railway Station में मिल रही हाई टेक सुविधाएं
कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल के हबीबगंज में है. इसे देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी 5 स्टार होटल में आ गए हो या फिर टॉप क्लास एयरपोर्ट में क्योंकि ऐसी सुविधाएं सिर्फ वहीं मिलती हैं.
लोगों को वर्ल्ड क्लास लेवल की सुविधाएं देने के लिए काफी अच्छी कोशिश की गई है. पहले इसका नाम हबीबगंज स्टेशन था। लेकिन साल 2021 में इसका नाम बदल दिया गया. कमलापति स्टेशन में की खासियत की बात करें तो इसमें फूड जोन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हॉस्टल, वेटिंग रुम, थियेटर, अस्पताल, वीआईपी लाउंज, होटल मिल जाएंगे. इतना ही नहीं यहां पर कई टॉप क्लास के ऑफिस भी मौजूद हैं. इसका प्लेटफॉर्म नंबर 2 आने और जाने के लिए रखा गया है.
प्राइवेट रेलवे स्टेशन को देख आ जाएगी एयरपोर्ट की याद
Rani Kamalapati Railway Station कितना हाईटेक है. इसका अंदाजा आप इसकी 450 करोड़ की लागत से लगा सकते हैं. इस प्राइवेट स्टेशन में 2000 यात्रियों के रुकने की सुविधा है. यहां पर पहुंचकर आपको एयरपोर्ट की दुकानों की याद आ जाएंगी. यहां पर हर जगह एसी की सुविधा है. इसे पूरी तरह से एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया गया है. यहां बड़ी LED स्क्रीन लगी हुई हैं. वेटिंग रुम को देखकर होटल की याद आ जाएगी. यहां पर हाई क्वालिटी के 24 घंटे चलने वाले CCTV कैमरे लगे हुए हैं.