Vande Bharat Train: आखिरकार लंब अरसो का इंतजार खत्म होने जा रहा है, देश की सबसे चर्चित रूट कटरा – श्रीनगर पर चलने वाली Vande Bharat Train का जल्द संचालन शुरू होने जा रहा है, जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन रूट पर भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 19 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते है, जो कटरा से चलकर श्रीनगर पहुंचेगी। हालांकि इस दौरान कई स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव भी रहेगा। आईए आपको इस लेख के माध्यम से बताते है, इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
100 नहीं, इतने की स्पीड से पटरी पर दौड़ेगी कटरा – श्रीनगर Vande Bharat Train
गौरतलब है कि देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन जो प्रति घंटे 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं कई लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिरकार कटरा-श्रीनगर रूट पर Vande Bharat Train कितने की रफ्तार से दौड़ेगी। जानकारी के मुताबिक 272 किलोमीटर इस लंबे रूट पर वंदे भारत ट्रेन 70 से 75 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने की उम्मीद है। वहीं यह ट्रेन करीब 3 घंटे 10 मिनट में कटरा से श्रीनगर पहुंचेगी और उसी दिन यह ट्रेन वापस भी आएगी।
वंदे भारत ट्रेन का इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
आपको बताते चले कि कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train कटरा से होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी, वहीं उसी दिन यह ट्रेन श्रीनगर से चलकर कटरा पहुंचेगी। वहीं अगर इसके रूट की बात करें तो कटरा, उधमपुर, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग अवंतिपुरा स्टेशन शामिल है। वहीं अगर इस ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो कटरा से सुबह 8.10 बजे रवाना होगी और 11.20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। श्रीनगर से ट्रेन सुबह 8.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.05 बजे कटरा पहुंचेगी।
Vande Bharat Train का कितना होगा किराया
बता दें कि कटरा- श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को अन्य ट्रेनों से काफी अलग बनाया गया है, जो -30 डिग्री तापमान में भी आसानी से रफ्तार भर सकती है। वहीं अगर किराए की बात करें तो इसका किराया राजधानी के बराबर रह सकता है। जानकारी के मुताबिक एसी चेयर कार के लिए 1500-1600 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2200-2500 रुपये। इन टिकट शुल्कों में 40 रुपये आरक्षण शुल्क और 45 रुपये सुपरफास्ट शुल्क शामिल होगा। हालांकि इसका अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।