Tuesday, March 25, 2025
Homeख़ास खबरेंखुशखबरी! चैत्र नवरात्रि से पहले शुरू होगा कटरा - श्रीनगर Vande Bharat...

खुशखबरी! चैत्र नवरात्रि से पहले शुरू होगा कटरा – श्रीनगर Vande Bharat Train का संचालन? जानें कैसे बदल जाएगा कश्मीर का पूरा हुलिया

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: लंबे इंतजार के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों को जल्द कटरा – श्रीनगर Vande Bharat Train का तोहफा मिल सकता है। वहीं इस ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है, माना जा रहा है कि चैत्र नवरात्रि से पहले भारतीय रेलवे इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू कर सकता है। कटरा से कश्मीर के बीच ये पहली ट्रेन होने वाली है। वहीं इस ट्रेन के परिचालन के बाद माना जा रहा है कि कश्मीर में रोजगार क्षेत्र में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की कैसे Vande Bharat Train चलने के बाद कश्मीर का पूरा हुलिया बदल सकता है।

चैत्र नवरात्रि से पहले शुरू होगा कटरा – श्रीनगर Vande Bharat Train का संचालन

कटरा – श्रीनगर Vande Bharat Train के संचालन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक चैत्र नवरात्रि से पहले कटरा – श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है। मालूम हो कि चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च 2025 से हो रही है। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के आखिरी तक यानि चैत्र नवरात्रि से पहले इसके संचालन की उम्मीद है।

वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के बाद बदल जाएगा कश्मीर का हुलिया

गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब कटरा से कश्मीर के बीच किसी ट्रेन का संचालन शुरू होगा। माना जा रहा है कि इसके परिचालन के बाद कश्मीर का हुलिया पूरा तरह से बदल जाएगा। मालूम हो कि अभी सड़क मार्ग से की कटरा से श्रीनगर के बीच पहुंचा जा सकता है, लेकिन इस ट्रेन के शुरू होने के बाद कटरा से सीधे श्रीनगर तक की पहुंच हो जाएगी। भारत के सभी राज्यों से माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए लोग कटरा पहुंचते, वहीं अब वह कटरा से श्रीनगर डायरेक्ट पहुंच सकेंगे। जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा, इसके साथ ही स्टेशन के आस पास नए होटल, रेस्टोरेंट का निर्माण होगा। साथ ही बड़ी संख्या में टैक्सी, कार, ऑटो चालकों में बढ़ोतरी की उम्मीद है, यानि ट्रेन के चलने के बाद हर एक क्षेत्र में बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Vande Bharat Train का कितना होगा किराया

बता दें कि कटरा- श्रीनगर Vande Bharat Train को अन्य ट्रेनों से काफी अलग बनाया गया है, जो -30 डिग्री तापमान में भी आसानी से रफ्तार भर सकती है। वहीं अगर किराए की बात करें तो इसका किराया राजधानी के बराबर रह सकता है। जानकारी के मुताबिक एसी चेयर कार के लिए 1500-1600 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2200-2500 रुपये। इन टिकट शुल्कों में 40 रुपये आरक्षण शुल्क और 45 रुपये सुपरफास्ट शुल्क शामिल होगा। हालांकि इसका अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

Latest stories