Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशबड़ी खबर! Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र में एक और भीषण हादसा!...

बड़ी खबर! Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र में एक और भीषण हादसा! सेक्टर – 18 में लगी आग से मची चीख पुकार; राहत- बचाव कार्य तेज; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आ रही है, जानकारी के मुताबिक यह आग शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर – 18 में लगी है। हालांकि आनन-फानन में प्रशासन दल-बल के साथ वहां पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18, शंकराचार्य मार्ग पर आग लग गई। वहीं आग के कारणों की जांच की जा रही है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग को नियंत्रण में कर लिया गया है।

वहीं सीफओ प्रमोद शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि “आग पर काबू पा लिया गया है। इसकी शुरुआत इस्कॉन से हुई और फिर दूसरे टेंटों में भी आग लग गई। किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई घायल हुआ है। 20-22 तंबू जल गए हैं।”

घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे पुलिस अधिकारी

झूंसी के एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने आज Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में लगी आग पर जानकारी देते हुए कहा कि “हमें ओल्ड जीटी रोड पर स्थित स्वामी हरिहरानंद जी के शिविर में आग लगने की सूचना मिली।

अलर्ट मिलने पर सीएफओ के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि संपत्ति का नुकसान हुआ है, सौभाग्य से, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग के कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।” गौरतलब है कि इससे पहले भी दो बार महाकुंंभ 2025 मेला क्षेत्र में आग लग चुकी है। वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, साथ ही समय पर राहत बचाव का कार्य तेज कर दिया गया था।

Latest stories