Maha Kumbh Stampede Viral Video: प्रयागराज में दु:खद भगदड़ की घटना होने के बाद कई तरह के पहलु सामने आ रहे हैं। महाकुंभ स्टैम्पेड से ठीक पहले का एक वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। महाकुंभ स्टैम्पेड वायरल वीडियो में प्रयागराज प्रशासन अनहोनी को लेकर आशंकित नजर आ रहा है। इस दौरान कमिश्नर की ओर से अनाउंसमेंट कर संगम घाट पर सोए भक्तों को जगाने का काम किया जा रहा है। Maha Kumbh Stampede Viral Video में प्रशासन की पूरी तैयारी देखी जा सकती है। स्थानीय कमिश्नर कहते हैं “जो सोवत है, सो खोवत है। यहां लेटे रहने से कोई फायदा नही है।” प्रयागराज कमिश्नर द्वारा श्रद्धालुओं को अलर्ट करने से जुड़ा वीडियो अब सुर्खियां बटोर रहा है।
Maha Kumbh Stampede Viral Video प्रशासन ने घाट पर सोए भक्तों को किया अलर्ट
सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज के एक्स हैंडल से जारी एक वायरल वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। Viral Video में प्रयागराज कमिश्नर भगदड़ से ठीक पहले संगम घाट पर लेटे भक्तों को अलर्ट करते नजर आ रहे हैं।
Watch Video
महाकुंभ स्टैम्पेड वायरल वीडियो में कमिश्नर कहते हैं कि “सभी श्रद्धालु सुन लें। यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। जो सोवत है, सो खोवत है। उठिए और स्नान करिए। हम ये बात आपके सुरक्षित रहने के लिए कह रहे हैं। यहां बहुत लोग आएंगे और भगदड़ मचने की संभावना है। आप पहले आ गए हैं, तो आपको सबसे पहले अमृत मिल जाना चाहिए। सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है, उठ जाएं और सोए ना। जब सबसे पहले आ गए हैं, तो डुबकी लगाएं।” Maha Kumbh Stampede Viral Video को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।
महाकुंभ 2025 संगम घाट पर सामान्य हुई स्थिति
29 जनवरी की तड़के सुबह प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है। शासन-प्रशासन की मुस्तैदी से मौनी अमावस्या पर शाही स्नान प्रारंभ होने वाला है। त्रिवेणी संगम पर छोटे-छोटे टुकड़े में ही साधु-संत आने शुरू हो गए हैं। DIG वैभव कृष्णा का कहना है कि “अमृत स्नान शुरू होने वाला है। सब कुछ पारंपरिक रूप से किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन सभी अखाड़ों को उनके पारंपरिक जुलूसों में मदद करेगा। स्थिति नियंत्रण में है। आज सुबह की घटना के कारणों पर गौर करें तो यह 10 करोड़ से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद के कारण हुआ।” सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें और संयम से काम लें।