Dhirendra Krishna Shastri: लाखों की संख्या में अनुयायियों को अपने विचारों से प्रभावित कर चुके धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आज बड़ा ऐलान किया है। पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ बागेश्वर धाम पीठधीश्वर ने जगन्नाथ पुरी से ‘हिंदू राष्ट्र’ का बिगूल फूंक दिया है। Dhirendra Krishna Shastri ने कहा है कि “आप सभी मिलकर हमारा समर्थन करें और हम एकजुट होकर आपको एक हिंदू राष्ट्र देंगे। हिंदू राष्ट्र के लिए हमारी आवाज गूंजती ही रहेगी।” बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री फिलहाल ओडिशा के पुरी दौरे पर हैं जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ का दर्शन-पूजन किया है।
Dhirendra Krishna Shastri ने फूंका ‘हिंदू राष्ट्र’ का बिगुल!
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आज ओडिशा के पुरी शहर से बड़ा ऐलान किया है। आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि “ओडिशा एक आध्यात्मिक राज्य है और यहां आकर, भगवान जगन्नाथ की पूजा करने के बाद मेरा दिल अभिभूत है। ‘हिंदू राष्ट्र’ का बिगुल केवल ओडिशा से ही फूंका जा सकता है। हमें हिंदू राष्ट्र की मांग को रफ्तार देने के लिए ओडिशा के प्रत्येक हिंदू के समर्थन की आवश्यकता है। आप सभी मिलकर हमारा समर्थन करें और हम एकजुट होकर आपको एक हिंदू राष्ट्र देंगे।” बता दें कि Dhirendra Krishna Shastri फिलहाल ओडिशा के दौरे पर हैं जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अराधना की है।
महाकुंभ की शुरुआत के साथ धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खास संदेश के क्या हैं मायने ?
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ अन्य तमाम मीडिया चैनल्स के माध्यम से दिव्य व भव्य महाकुंभ की तस्वीरें लगातार दिखाई जा रही हैं। आज पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। इस दौरान अनुमानत: 50 लाख से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम तट पर आस्था की डूबकी लगाई है। दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेला, सनातन संस्कृति में विश्वास रखने वालों के लिए बेहद खास है। ऐसे में इस खास अवसर पर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के संदेश का असर व्यापक हो सकता है। इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग Dhirendra Krishna Shastri के इस खास मुहिम से जुड़कर उनकी मांग को रफ्तार दे सकते हैं।