Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यMaharashtra Bhushan Award: महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में 11 लोगों की मौत, उद्धव-आदित्य...

Maharashtra Bhushan Award: महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में 11 लोगों की मौत, उद्धव-आदित्य ने लगाया ये आरोप

Date:

Related stories

Maharashtra Bhushan Award: नवी मुंबई के खारघर में रविवार को महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों ने भाग लिया था। इस दौरान लू लगने से करीब 11 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग बीमार पड़ गए। इसी बीच आज सोमवार को उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और अजित पवार एमजीएम अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मुलाकात की। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

अप्पासाहेब धर्माधिकारी को किया गया सम्मानित

जानकारी के अनुसार रविवार को खारघर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में करीब एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोग रविवार सुबह से ही आयोजनस्थल पर पहुंचने लगे थे। कार्यक्रम करीब 11:30 बजे शुरू हुआ था और करीब एक बजे तक चला था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण उर्फ अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण समारोह से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें: Weather Updates: दिल्ली में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, गर्मी से लोगों का हाल बेहाल…जानें आज का मौसम

120 से अधिक लोगों ने बीमारियों को लेकर की थी शिकायत

घटना को लेकर राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान करीब 120 से अधिक लोगों ने गर्मी से संबंधित बीमारियों को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मेडिकल बूथों पर उनको भेजा गया। साथ ही गंभीर रूप से बीमार मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।

मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा की घोषणा

न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो आयोजन स्थल पर 30 डॉक्टरों को मेडिकल बूथों पर तैनात किया गया था। यहां लोगों के इलाज के लिए आईसीयू की व्यवस्था भी की गई थी। घटना में अब तक करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही करीब 50 से अधिक लोगों का उपचार जारी है। घटना के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अस्पताल का दौरा किया। सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी।

Latest stories