Mithun Chakraborty: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आए मिथुन चक्रवर्ती अपनी एक्टिंग को लेकर जाने जाते हैं लेकिन इस सबके बीच बीजेपी सांसद अपनी मुखरता को लेकर अक्सर चर्चा में होते हैं। इस सबके बीच पाकिस्तान के Bilawal Bhutto को लेकर वह मुखर हुए लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो अब चर्चा में है। भाजपा नेता Mithun Chakraborty ने सुनामी वाली धमकी दे दी है और उन्होंने मजेदार अंदाज में जो कहा वह अब सुर्खियों में है। वहीं निश्चित तौर पर भारतीय इसे बेस्ट आइडिया बता रहे हैं। पाकिस्तान के साथ जारी तनातनी के बीच मिथुन चक्रवर्ती का बयान सुर्खियों में है।
पाकिस्तान को लेकर Mithun Chakraborty हुए मुखर
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “हम एक बांध बनाएंगे जहां 140 करोड लोग पेशाब करेंगे फिर उसे खोल देंगे। पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगा।” पाकिस्तानी जनता नहीं चाहती हैं कि युद्ध हो वह अच्छे लोग हैं लेकिन जिस तरह की नेता धमकी देते हैं अगर हमारी खोपड़ी सनक गई तो एक के बाद एक और ब्रह्मोस चलेगा। पाकिस्तान की जनता से हमें कुछ नहीं कहना है क्योंकि वह अच्छे हैं लेकिन उनके नेता अगर ऐसी बात करेंगे तो हमारी खोपड़ी सनक जाएगी। हमारी पेशाब से ही पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी।
आखिर Bilawal Bhuttoके किस बयान पर भड़के मिथुन चक्रवर्ती
बिलावल भुट्टो के बयान के बाद Mithun Chakraborty का यह बयान आया है जहां उन्होंने कहा था कि सिंधु पर डैम बना तो भारत से जंग होगी। इसके साथ ही भारत को युद्ध की चेतावनी दे दी। सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के इस बयान को मिथुन चक्रवर्ती बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने खुलेआम जिस तरह की मजेदार धमकी दी है वह निश्चित तौर पर फिलहाल चर्चा में है। लोग इस पर प्रतिक्रिया देखकर दे रहे हैं। इस वीडियो को x चैनल से शेयर किया गया है और इस पर एक यूजर ने कहा बेस्ट आइडिया तो एक ने कहा वाह क्या बात है।
Mithun Chakraborty के बयान पर पाकिस्तान की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखने वाली बात है।