Monsoon Alert 16 October 2025: देश के अलग-अलग कोने में कहीं बारिश तो कहीं ठंड की शुरुआत हो चुकी है। इन सब के बीच कई जगहों से मानसून की वापसी होने के लिए तैयार नहीं है और इस सबके बीच मानसून अलर्ट 16 अक्टूबर 2025 की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार, यूपी से लेकर कर्नाटक और तक मौसम का अलग-अलग हाल देखा जाएगा। आपके यहां कैसी रहने वाली है स्थिति। घर से निकलने से पहले जरूर जानिए मानसून अलर्ट 16 अक्टूबर 2025 ताकि बाहर निकालने के साथ आपको कोई परेशानी ना हो।
दिल्ली में रहने वाले लोग भी हो जाए सतर्क
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो मानसून की वापसी होने के साथ ही नई दिल्ली में अब प्रदूषण का खतरा देखा जा सकता है। एयर क्वालिटी हर दिन बद से बत्तर होने वाली है m लोगों को घर से बाहर चश्मा लगाकर निकलने और खुद को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी जाती है। गुरुवार को 32 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया जाएगा।
Monsoon Alert 16 October 2025 में इन जगहों पर बारिश से कोहराम
मानसून अलर्ट 16 अक्टूबर 2025 की बात करें तो केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी के मुताबिक यहां बारिश लोगों को परेशान कर सकती है क्योंकि अगले 7 दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। कोयंबटूर, निलगिरी में भारी बारिश की आशंका है तो कई और जगह पर 8 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज की जा सकती है। दिन भर बादल छाए रहेंगे और चेन्नई से लेकर कर्नाटक के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, केरल में भी बारिश से हर तरफ तबाही मच सकती है। इन जगहों पर फिलहाल बारिश का दौर जारी है। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
तेज हवा इन जगहों पर लोगों के लिए बनेगी परेशानी की वजह
आईएमडी की रिपोर्ट की माने तो 16 अक्टूबर को ओडिशा में बिजली और सतही हवा चलने की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने वाली है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चमक के साथ तेज हवा चलने से ठंड और भी ज्यादा महसूस होने वाली है। वहीं महाराष्ट्र में भी बिजली कड़कने के साथ गरज और तूफान की संभावना है। कोंकण और गोवा में रहने वाले लोगों को भी चेतावनी जारी की गई है।
बिहार यूपी तक का मौसम का हाल यहां जानें
वहीं दूसरी तरफ मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। झारखंड से लेकर रांची में सुबह और शाम ठंड की वजह से लोग चादर डालने पर मजबूर हो गए हैं। आसमान साफ रहने और तेज धूप के बावजूद बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी ठंड की दस्तक देखी जा सकती है और आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम का सितम और भी देखा जा सकता है।