Monsoon Alert 9 July 2025: मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई राज्यों में तो भयंकर बारिश के कारण सड़के जलमग्न हो गई, लोगों के घरोंं में पानी घूस गया है। देश में मानसून ने दस्तक तो दे दी है, जिससे लोगों की परेशानी हो रही है। पहाड़ों पर तो मौसम का ऐसा अत्याचार हो रहा है कि कई लोग अपनी जान गवां चुके है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। नेपाल में बाढ आने के बाद बिहार समेत कई राज्य अलर्ट मोड़ में है। इसी बीच आईएमडी ने कल के लिए Monsoon Alert 9 July 2025 जारी कर दिया है।
MP, Rajasthan में अत्यधिक बारिश, तूफान का रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं जबलपुर और और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है. नदी नाले उफान पर आ गए हैं और हर तरफ पानी का सैलाब ही नजर आ रहा है। वहीं अगर मध्यप्रदेश में कल के Monsoon Alert 9 July 2025 की बात करें तो विभाग ने अलीराजपुर, दमोह, दतिया, ग्वालियर समेत कई जिलों में विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ के जिलों में गरज और बिजली के साथ 41-61 किमी प्रति घंटे की अधिकतम सतही हवा की गति और भारी बारिश (> 15 मिमी/घंटा) की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान में भी कमोवैश स्थिति ऐसी ही होने वाली है।
Punjab, Haryana में आसमानी आफत ने मचाया हाहाकार – Monsoon Alert 9 July 2025
अगले 3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा में मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। यानि आने वाले दिन पंजाब, हरियाणा में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर पंजाब की बात करें तो मानसा, संगरूर, बरनाला, बठिंडा, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, रूपनगर, मोगा, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर में मौसम विभाग ने भयंकर बारिश की संभावना है। 08-14 जुलाई के दौरान तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में भारी वर्षा की संभावना है, 08 और 09 जुलाई को तेलंगाना में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज़ सतही हवाएँ (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है।