Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यMP Assembly Elections 2033 : मध्य प्रदेश में 'मामा' शिवराज इस सीट...

MP Assembly Elections 2033 : मध्य प्रदेश में ‘मामा’ शिवराज इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, जानें बीजेपी ने चौथी लिस्ट में किन उम्मीदवारों के नामों का किया एलान

Date:

Related stories

MP Assembly Elections 2033 : मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां काफी ज्यादा तेज हो गई है। सभी पार्टी जोरों शोरों से अपना प्रचार प्रसार करने में लगी हुई है। और प्रदेश की सत्ता अपना काबिज होना चाहती हैं।

बुधनी विधानसभा सीट चुनाव लडेंगे सीएम

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया और गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास नारंग नरेला से और तुलसी सिलावट सांवरे से चुनाव लड़ेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद चुनावी सरगर्मी काफी ज्यादा तेज हो गई है। इन सभी चीजों के बीच आज यानी कि सोमवार को भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने करीब 57 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

21 अक्टूबर को जारी होगा नोटिफिकेशन

बता दें कि मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं सभी उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

मध्य प्रदेश में अगर मतदाताओं की बात की जाए तो यहां कुल 5.52 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 2.85 करोड़ पुरुष वोटर हैं , तो वहीं 2.67 करोड़ महिला वोटर हैं। जबकि 18.86 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 80 से ज्यादा उम्र के वोटर की संख्या 7.12 लाख है। इसके अलावा 100 साल की उम्र के मतदाताओं की बात की जाए तो उनकी संख्या 6,180 है और सर्विस वोटर की बात करें तो इनकी संख्या 75,426 है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here