सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंMP News: छिंदवाड़ा में एक सनकी ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने ही...

MP News: छिंदवाड़ा में एक सनकी ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने ही परिवार के 8 लोगों को उतारा मौत के घाट, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Aeroponic Technique: अब बिना मिट्टी हवा में पैदा होंगे आलू और सब्जियां, केद्रीय मंत्री ने फोटो शेयर दिखाई अविश्वसनीय तकनीक

Aeroponic Technique: संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने...

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक बहुत ही अजीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक शख्स ने अपने ही परिवार के 8 सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों का कहना की घटना की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

MP News: क्या है पूरा मामला?

दरअसल मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक सनकी सख्स ने कुल्हाड़ी से अपने- माता-पत्नी भाई समेत 8 लोगों को जान से मार दिया। हत्या करने के शख्स ने आत्महत्या कर ली। यह घटना रात्रि 2-3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से बीमार था। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने कहा कि, “आरोपी मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। उसने अपनी पत्नी, बहन और अन्य रिश्तेदारों की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। वह सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित था, जहां एक व्यक्ति लोगों पर हमला करता है और फिर आत्महत्या कर लेता है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर था। 8-10 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं”।

यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “मुझे पता चला कि मानसिक रूप से अस्थिर एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

मैंने हमारी एक मंत्री संपतिया उइके को छिंदवाड़ा आने के लिए कहा है, वह परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगी। घटना की जांच करायी जायेगी। हम पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे”।

Latest stories