मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमख़ास खबरेंNavi Mumbai International Airport पर बड़ा अपडेट, फ्लाइट में बैठने से पहले...

Navi Mumbai International Airport पर बड़ा अपडेट, फ्लाइट में बैठने से पहले यात्रियों को देना होगा UDF; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Navi Mumbai International Airport: उत्तर प्रदेश की तरह मुंबईवासी भी अपने अपकमिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स से यात्रियों को बड़ा झटका लग सकता है। AERA यानी एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने UDF यानी यूजर डेवलेपमेंट फीस को निर्धारित कर दिया गया है। बता दें कि एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी भारत सरकार के अधीन एक नियामक एजेंसी है। यह देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स के लिए टैरिफ और शुल्क की राशि तय करती है।

Navi Mumbai International Airport User Fee

‘The Hindu’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान में बैठने वाले यात्रियों को यूजर डेवलेपमेंट फीस देनी होगी। AERA ने इस शुल्क को घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों के आधार पर अलग-अलग रखा है। अगर आप नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू यात्रा करते है, तो आपको 620 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, इस एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट लेने वाले यात्रियों को 1225 रुपये का भुगतान करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, Navi Mumbai International Airport के लिए निर्धारित की गई यूडीएफ राशि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तय की गई है।

Navi Mumbai International Airport Opening Date

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास खोला जा सकता है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओपनिंग डेट अगस्त आखिर होने की संभावना है।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे बढ़ेगी यात्रियों की कैपेसिटी

कई हालिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने के बाद सालाना आधार पर इस एयरपोर्ट से लगभग 2 करोड़ यात्री सफर कर सकेंगे। वहीं, वित्त वर्ष 2030 तक नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वार्षिक आधार पर 5 करोड़ यात्री आना-जाना करेंगे। इसके बाद धीरे-धीरे चरण के आधार पर इस एयरपोर्ट की यात्री क्षमता को बढ़ाने का काम किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 चरणों के बाद इस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सालाना आधार पर 10 करोड़ यात्री सफर कर सकेंगे।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories