बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशसस्ते दामों पर Noida International Airport के समीप प्लॉट खरीदने का सुनहरा...

सस्ते दामों पर Noida International Airport के समीप प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा इसका लाभ; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Noida International Airport: देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। मालूम हो कि इस एयरपोर्ट के शुरू होते ही, आसापास के कई इलाकों और जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इसी बीच बोर्ड मीटिंग के दौरान यीडा यानि (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा 85वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी। इसमे एयरपोर्ट के आसपास विकास को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढाँचे, आवास और मनोरंजन परियोजनाओं की एक श्रृंखला को मंजूरी दी गई। सबसे खास बात है कि इस परियोजनाओं को खरीब परिवारों के हिसाब से बनाया गया है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

सस्ते दामों पर Noida International Airport के पास प्लॉट खरीदने का मौका

एयरपोर्ट के आसपास को और आकर्षक बनाने के लिए यीडा ने नियादी ढाँचे, आवास और मनोरंजन परियोजनाओं की एक श्रृंखला को मंजूरी दी गई। यीडा क सीईओ अरुण वीर सिंह द्वारा दी जानकारी के अनुसार 3 लाख से कम वार्षिक आय वाले लोगों को करीब 30 हजार आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे। जिसने में से प्रत्येक का माप 30 वर्ग मीटर होगा। गौरतलब है कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य हवाई अड्डे और आस-पास के औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े श्रमिकों की अपेक्षित आमद को समायोजित करना है, जबकि अनधिकृत बस्तियों को रोकना है। माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के पास बनेगा नया पुलिस स्टेशन

गौरतलब है कि Noida International Airport के संचालने के बाद आसापास के क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा, जिसके देखते हुए यीडा ने बड़ा फैसला लिया है, गौरतलब है कि 30 हजार आवासीय भूखंड आवंटित करने के बाद एक घनी आबादी बसेगी। कानून प्रवर्तन और आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए, बोर्ड ने 1,000 वर्ग मीटर के भूखंड पर एक पुलिस स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी, जिसमें 60% भू-आच्छादन होगा और एफएआर 2.5 मानदंडों के तहत 24 मीटर की स्वीकार्य ऊंचाई होगी। यानि प्राधिकरण द्वारा आवास के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रख रहा है, जो अपने आप में एक बेहतरीन कदम है।

कब से शुरू होगा Noida International Airport का संचालन

गौरतलब है कि Noida International Airport का संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, साथ ही इसका काम भी लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है, कि जुलाई के आखिरी तक इस एयरपोर्ट का संचालन आम यात्रियों के लिए शुरू हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी अधिकारिक ऐलान होना बाकी है। इस एयरपोर्ट के बनने के बाद दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इटरनेशल का दवाब कम होने की उम्मीद है।

Latest stories