रविवार, जुलाई 13, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport युवाओं के लिए साबित होगा वरदान, एयरपोर्ट खुलने के...

Noida International Airport युवाओं के लिए साबित होगा वरदान, एयरपोर्ट खुलने के बाद पैदा होंगे रोजगार और कारोबार के ढेरों अवसर

Date:

Related stories

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश को अपने 5वें इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लंबे अरसे से इंतजार है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के लोग दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही निर्भर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन में लगातार देरी हो रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने Jewar Airport पर जाकर निरीक्षण किया और परियोजना की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की गति, गुणवत्ता और कनेक्टिविटी से संबंधित मामलों पर जानकारी हासिल की। साथ ही कहा कि इस एयरपोर्ट के संचालन से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

UP मुख्य सचिव ने Noida International Airport की हालिया स्थिति का लिया जाएजा

आपको बता दें कि यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद आला अधिकारियों के साथ Jewar Airport की अन्य चीजों की जानकारी ली। वाईआईएपीएल यानी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और एनआईएएल यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने मनोज कुमार सिंह को जेवर एयरपोर्ट के रनवे, टर्मिनल भवन, एसटीपी, जल उपचार संयंत्र, कार्गो सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे की हालिया स्थिति और प्रगति से अवगत कराया।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने के बाद युवाओं को मिलेगा फायदा

यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान निर्माण कार्य की गति, बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता, कनेक्टिविटी, यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने, सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने और विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। इस एयरपोर्ट के संचालन से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।’ ऐसे में माना जा रहा है कि Noida International Airport खुलने के बाद युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है। Jewar Airport पर फ्लाइट संचालन शुरू होने के बाद रोजगार और कारोबार के ढेरों अवसर पैदा हो सकते हैं।

Noida International Airport Opening Date

रिपोर्ट्स के मुताबिकि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की डेडलाइन कई बार आगे बढ़ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने की डेट अगस्त 2025 बताई जा रही है। फिलहाल इस संबंध में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories