Vivo V50: चाइनीज कंपनियां अपने कई स्मार्टफोन को पहले अपनी घरेलू मार्केट में उतारती हैं। इसके बाद ग्लोबल स्तर पर उन्हें लाने की तैयारी शुरू होती है। ऐसा ही कुछ वीवो वी50 सीरीज के साथ देखने को मिल सकता है। जी हां, वी सीरीज में फोन कंपनी नए स्मार्टफोन के साथ धूम मचा सकती है। वीवो वी50 को लेकर इस वक्त काफी क्रेज बना हुआ है। Vivo V50 Launch Date in India काफी लोग सर्च कर रहे हैं। अपकमिंग Vivo V50 Series में काफी धाकड़ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें बेहतरीन डिजाइन शामिल किया जा सकता है। वहीं, वीवो वी50 की भारत में लॉन्च डेट पर कई खबरें इंटरनेट पर चल रही हैं।
Vivo V50 में धूम मचा सकता है ड्यूल टोन डिजाइन
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीवो वी50 फोन में आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। Vivo V50 Series के इस फोन में कई शानदार अपग्रेड्स शामिल किए जा सकते हैं। वीवो वी50 सीरीज के इस वेरिएंट के साथ प्रो वेरिएंट भी लाने की संभावना है।
कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वीवो कंपनी इस अपकमिंग मिडरेंज स्मार्टफोन में ड्यूल टोन डिजाइन दे सकती है। इस वजह से इसका लुक मौजूदा स्मार्टफोन से थोड़ा यूनिक नजर आ सकता है। Vivo V50 Launch Date in India अगले कुछ महीनों में हो सकती है। वीवो वी50 की भारत में लॉन्च डेट को लेकर खबरों में अलग-अलग दावा किया जा रहा है।
फीचर्स | वीवो वी50 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
बैटरी | 6000mah |
रियर कैमरा | 50MP+50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
वीवो वी50 की संभावित लॉन्च डेट का खुलासा
ताजा लीक खबरों की मानें, तो अपकमिंग वी सीरीज स्मार्टफोन Vivo V50 में 6.7 इंच की 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ शानदार डिस्प्ले दी जा सकती है। Vivo V50 Series के इस वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ 12GB रैम मिलने की जानकारी सामने आ रही है। इस फोन में दमदार बैटरी मिलने की संभावना है। वीवो वी50 सीरीज में 6000mah की शानदार बैटरी क्षमता के साथ 90W का चार्जर आने की उम्मीद है।
वहीं, कैमरे को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें बैक पैनल पर 50MP के तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। आगे की तरफ भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने का अनुमान है। वीवो वी50 सीरीज को 30000 रुपये के साथ उतारा जा सकता है। Vivo V50 Launch Date in India फरवरी 2025 हो सकती है। उधर, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीवो वी50 की भारत में लॉन्च डेट 18 फरवरी 2025 है। मगर अभी तक कंपनी की ओर से कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।