Monday, February 17, 2025
HomeटेकVivo V50: 12GB रैम, 90W का फास्ट चार्जर, 50MP ट्रिपल कैमरे के...

Vivo V50: 12GB रैम, 90W का फास्ट चार्जर, 50MP ट्रिपल कैमरे के साथ ले सकता है ग्रैंड एंट्री; जानें प्रोसेसर समेत बाकी लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

Vivo V50: फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में वीवो ने हाल ही में बड़ा धमाका किया था। वीवो एक्स200 सीरीज में भर-भरकर शानदार खूबियां दी गई थी। वीवो एक्स200 सीरीज का कैमरा कई हाईटेक फीचर्स से लैस है। इसी बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीवो अपने अगले स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में जुट गया है। खबरों की मानें, तो फोन कंपनी वी सीरीज के तहत वीवो वी50 मोबाइल को ला सकती है। Vivo V50 Series में काफी कुछ खास देखने को मिल सकता है। वीवो वी50 सीरीज में Vivo V50 Pro को लेकर भी काफी चर्चा है। वीवो वी50 प्रो फोन में एडवांस फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।

Vivo V50 की परफॉर्मेंस बढ़ा सकता है Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर

हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वीवो वी50 स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ दस्तक दे सकता है। Vivo V50 Series के इस वेरिएंट में 90W का फास्ट चार्जर आने की संभावना है। वीवो वी50 सीरीज में पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 दिया जा सकता है। वहीं, लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि Vivo V50 Pro मॉडल में 50MP ट्रिपल कैमरा काफी धूम मचा सकता है। वीवो वी50 प्रो वेरिएंट में सेल्फी के लिए भी 50MP का आकर्षक फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्पेक्सवीवो वी50 की संभावित डिटेल
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
बैटरी6000mah
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा50MP

वीवो वी50 में धूम मचा सकती है 6000mah की पावरफुल बैटरी

ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V50 में 6.67 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। Vivo V50 Series के इस वेरिएंट में 120hz की रिफ्रेश रेट स्क्रीन के अनुभव को शानदार बना सकती है। वीवो वी50 सीरीज के इस मॉडल में 6000mah की बैटरी मिल सकती है।

कई लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में कई बढ़िया कलर विकल्प देखने को मिल सकते हैं। इसमें Red, Rose, Grey, Blue, Grey, Deep Blue, Shimmery White रंग के ऑप्शन मिलने की संभावना है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि प्रो वेरिएंट को नई सीरीज में नहीं लाया जाएगा। इसका मतलब है कि वीवो वी50 प्रो की जगह किसी अन्य मॉडल को उतारा जा सकता है। हालांकि, अभी तक वीवो की तरफ से इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories