Saturday, February 8, 2025
HomeटेकiQOO Neo 10R 5G: पावर पैक्ड 6400mah की बैटरी, Snapdragon 8s Gen...

iQOO Neo 10R 5G: पावर पैक्ड 6400mah की बैटरी, Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मचा सकता है धूम-धड़ाका, लीक में डिजाइन को लेकर हुआ खुलासा

Date:

Related stories

iQOO Neo 10R 5G: बीते कुछ सालों में आईक्यूओओ फोन कंपनी ने अपने कई दमदार मॉडलों को पेश किया है। सबसे ताजा उदाहरण आईक्यूओओ 13 सीरीज का है। इस फोन में प्रोसेसर से लेकर डिजाइन तक काफी कुछ शानदार देखने को मिलता है। ऐसे में अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी आईक्यूओओ नियो 10आर 5जी स्मार्टफोन को इस साल मार्केट में एडवांस फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है। इंटरनेट पर iQOO Neo 10R Processor की काफी चर्चा चल रही है। आईक्यूओओ नियो 10आर प्रोसेसर को काफी हाईटेक क्षमताओं के साथ लाया जा सकता है।

iQOO Neo 10R 5G में मिल सकती है पावर पैक्ड 6400mah की बैटरी

ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईक्यूओओ नियो 10आर 5जी स्मार्टफोन में पावर पैक्ड 6400mah की बैटरी क्षमता देखने को मिल सकती है। इसके साथ हेपटिक पावर सपोर्ट के साथ एक्स एक्सिस लाइनर मोटर दी जा सकती है। इस खूबी की वजह से बैटरी की परफॉर्मेंस बढ़ सकती है। वहीं, इसमें 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की भी संभावना है।

कई लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इस फोन में ड्यूल टोन डिजाइन देखने को मिल सकता है। इस फोन को 6.7 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ OLED स्क्रीन दी जा सकती है। इसमें 144hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले एक्सपीरियंस बेहतर कर सकता है। iQOO Neo 10R Processor अच्छी क्षमता के साथ धूम मचा सकता है। आईक्यूओओ नियो 10आर प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 हो सकता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10आर 5जी की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3
बैटरी6400mah
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

आईक्यूओओ नियो 10आर 5जी में तहलका मचा सकता है धांसू प्रोसेसर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 10R 5G में 12GB LPDDR5x रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। ऐसे में इस फोन में आसानी से भारी गेमिंग की जा सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस को सपोर्ट कर सकता है। लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि इसमें बैक पैनल पर डबल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का सोनी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा आने की संभावना है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

iQOO Neo 10R Processor लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। आईक्यूओओ नियो 10आर प्रोसेसर में कई एडवांस खासियतों को शामिल किया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत 30000 रुपये रह सकती है। अभी तक इस संबंध में कंपनी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories