Navi Mumbai International Airport: लगभग एक महीने का इंतजार और फिर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा मिल सकता है। जी हां, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिसंबर 2025 से एनएमआईए यानी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को खोला जा सकता है। मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र को इसका लंबे समय से इंतजार है। ‘Nav Bharat Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनएमआईए का कमर्शियल संचालन 25 दिसंबर 2025 से शुरू हो सकता है। इसके लिए काफी जोरो-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं।
Navi Mumbai International Airport पर कब से शुरू होगा पूरा परिचालन
रिपोर्ट के अनुसार, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरुआत में 12 घंटे के लिए परिचालन स्टार्ट किया जा सकता है। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही विमानों को उड़ान भरने की अनुमति होगी। इस दौरान एयरपोर्ट पर हर घंटे 10 फ्लाइट को ऑपरेट किया जाएगा। ऐसे में रोजाना 23 शेड्यूल्ड डिपार्चर होगी। शुरुआती फेज में एयरपोर्ट हर दिन लगभग 120 एयर ट्रैफिक मूवमेंट को मैनेज करेगा। मगर 24 घंटे का संचालन फरवरी 2026 से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इससे रोजाना डिपार्चर बढ़कर 34 हो जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी लाभ हो सकता है।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से इन शहरों को मिलेगा फायदा
जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 16 शहरों तक सीधी विमान कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इसमें दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, नॉर्थ गोवा (मोपाह), जयपुर, नागपुर, कोचिन और मैंगलोर समेत अन्य कई शहरों के नाम शामिल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि फरवरी 2026 से फुल ऑपरेशन शुरू होने के बाद देश के कई अन्य शहरों को नवी मुंबई के साथ सीधे जोड़ा जाएगा।
सालाना 20 मिलियन यात्रियों को संभालने की कैपेसिटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनएमआईए के पहले दिन यानी 25 दिसंबर को इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर जैसी एयरलाइन कंपनियां अपनी घरेलू उड़ानों को शुरू करेगी। पहला फेज लगभग 196.5 अरब रुपये की लागत से पूरा हुआ है। 1160 हेक्टेयर में फैले इस प्रोजेक्ट में एक सिंगल टर्मिनल और एक रनवे है, जिसे हर साल तकरीबन 20 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ विकसित किया गया है। मालूम हो कि अक्तूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। यह हवाईअड्डा देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट माना जा रहा है।






