Navi Mumbai International Airport: देश का सबसे एडवांस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जी हां, कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 2025 के अंत तक नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है। कई रिपोर्ट्स की मानें, तो नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग 95 फीसदी पूरा हो गया है। एयरपोर्ट पर बस फिनिशिंग का कार्य शेष है। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन निर्माण में तेजी ला रहा है, ताकि समय पर एयरपोर्ट को शुरू किया जा सके। बता दें कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा होगा।
Navi Mumbai International Airport पर मिलेगा आकर्षक डिजाइन और धांसू सुविधाएं
कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कमल के फूल से प्रेरित डिजाइन दिया गया है। एयरपोर्ट का इंटीरियर काफी मॉर्डन लुक और आकर्षक डिजाइन के साथ तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट टर्मिनल का लुक लोटस डिजाइन में डेवलेप किया गया है। ऐसे में इस पर से लोगों की नजरें हटना काफी मुश्किल है। साथ ही एयरपोर्ट की छत फूल की पंखुड़ी के आकार की है। एयरपोर्ट पर ढेर सारी हाईटेक खूबियों को जोड़ा गया है। इसमें ऑटोमैटिक सामान चेकइन, बायोमेट्रिक चेक-इन और एक बेहतरीन तरीके से मैनेज की गई सेफ्टी चेकिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने के बाद इतने यात्रियों को मिलेगा लाभ
वहीं, एनएमआईए यानी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर का हिस्सा, एक रनवे और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस एयरपोर्ट पर शुरू में रोजाना 60 उड़ानों को शुरू किया जाएगा। इसके बाद अगले 6 महीने के दौरान रोजाना 300 विमानों का संचालन किया जा सकता है। वहीं, एयरपोर्ट के पहले चरण में लगभग 2 करोड़ यात्रियों को सालाना आधार पर संभाला जाएगा।
हालांकि, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी 4 टर्मिनल के खुलने के बाद एयरपोर्ट वार्षिक आधार पर लगभग 9 करोड़ लोगों को मैनेज कर सकता है। ऐसे में यह एयरपोर्ट यात्रियों को ग्लोबल स्तर की सभी सुविधाएं प्रदान करने की क्षमता रखता है। फिलहाल इस एयरपोर्ट को खोलने की कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है।