Home ख़ास खबरें Umar Khalid: पहले भी उमर खालिद का समर्थन कर चुके हैं जोहरान...

Umar Khalid: पहले भी उमर खालिद का समर्थन कर चुके हैं जोहरान ममदानी! सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क मेयर के नए वायरल पत्र से छिड़ा संग्राम

कथित रूप से जोहरान ममदानी ने Umar Khalid के नाम एक पत्र लिखा है। इसको लेकर नए सिरे से संग्रा छिड़ा है और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

Umar Khalid
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Umar Khalid: दिसंबर का अंतिम सप्ताह न्यूयॉर्क की सियासत के लिए बेहद अहम रहा। इसके ठीक बाद 1 जनवरी, 2026 को न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने जोहरान ममदानी ने शपथ ली। ममदानी के शपथ के बाद कथित रूप से उनका एक पत्र सामने आया है जिसमें जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद का जिक्र है। वायरल पत्र में जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को एक भावनात्मक पत्र लिखकर उनके प्रति एकजुटता जताई है।

इसको लेकर नए सिरे से संग्राम छिड़ गया है और सितंबर, 2020 से जेल में बंद उमर खालिद के लिए आवाज उठने लगी है। मालूम हो कि ममदानी पहले भी उमर खालिद का समर्थन कर चुके हैं। इससे पूर्व जून 2023 में भी न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ममदानी ने उमर खालिद द्वारा जेल से लिखे गए कुछ पत्र सार्वजनिक रूप से पढ़े थे।

सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क मेयर के नए वायरल पत्र से छिड़ा संग्राम

न्यूयॉर्क के नए मेयर बने जोहरान ममदानी ने कथित रूप से एक पत्र लिखकर उमर खालिद का जिक्र किया है। ये पत्र ममदानी के शपथग्रहण के ठीक बाद सामने आया। वायरल पत्र में जोहरान ममदानी ने उमर खालिद के परिवार से हुई बातचीत का जिक्र किया है। नए मेयर लिखते हैं कि “वे उमर के विचारों और उनके संघर्ष को लगातार याद करते हैं। उन्हें उमर के माता-पिता से मिलकर अच्छा लगा और वे सभी उमर के बारे में सोचते रहते हैं।”

इस पत्र को उमर खालिद की पार्टनर बनोज्योत्सना लाहिरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। भारतीय दंड संहिता और UAPA के तहत गंभीर आरोप के बाद सितंबर, 2020 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद उमर खालिद के नाम लिखी गई इस चिट्ठी को लेकर अब सियासी संग्राम छिड़ा है और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

पहले भी Umar Khalid का समर्थन कर चुके हैं जोहरान ममदानी

गौरतलब है कि जोहरान ममदानी भी पहले भी उमर खालिद का समर्थन कर चुके हैं। ये पहली बार नहीं है जब ममदानी और उमर खालिद का नाम एक साथ सुर्खियों में है। इससे पूर्व वर्ष 2023 में भी जोहरान ममदानी ने उमर खालिद का जिक्र किया था जब वे न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य थे। उस दौरान जून माह में जोहरान ममदानी ने उमर खालिद की तरफ से जेल से लिखे गए पत्र के कुछ अंश सार्वजनिक रूप से पढ़े थे। ये सब कुछ पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ था। यही वजह है कि एक बार फिर ममदानी और उमर खालिद का जिक्र सामने आते ही पुराने वाकये की चर्चा भी जोर पकड़ रही है।

Exit mobile version