गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरें'मैंने राज ठाकरे को हिंदी..,' समंदर में डुबो-डुबोकर मारने की धमकी सुन...

‘मैंने राज ठाकरे को हिंदी..,’ समंदर में डुबो-डुबोकर मारने की धमकी सुन Nishikant Dubey का तंज, भाषा विवाद के बीच MNS चीफ की ली चुटकी

Date:

Related stories

Nishikant Dubey: भाषा विवाद के बीच मुंबई के समंदर में डुबो-डुबोकर मारे जाने की धमकी सुन बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने चुटकी ली है। MNS चीफ राज ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए निशिकांत दूबे ने उन्हें हिंदी सिखाने की बात कही है। दरअसल, इससे पूर्व महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद के बीच गोड्डा सांसद ने Raj Thackeray को पटक-पटककर मारने की बात कही थी। उसके बाद महाराष्ट्र से Nishikant Dubey के नाम संदेश आया और उन्हें मुंबई के समंदर में डुबो-डुबोकर मारने की धमकी दी गई। इस पर बीजेपी सांसद ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि मैंने राज ठाकरे को हिंदी सीखा दी। देश के विभिन्न हिस्सों में अब मराठी vs हिंदी को लेकर जारी इस तनातनी की चर्चा हो रही है।

भाषा विवाद के बीच सांसद Nishikant Dubey ने ली MNS चीफ की चुटकी

दरअसल, मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्हें पटक-पटक कर मारने की बात कही गई थी। MNS चीफ ने निशिकांत दूबे की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि “एक बीजेपी सांसद ने कहा, मराठी लोगों को हम पटक-पटक कर मारेंगे। मैं दुबे को बोलता हूं, तुम मुंबई में आ जाओ। हम तुम्हें मुंबई के समुंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे। हम मराठी का अपमान नहीं सहेंगे।”

इस पर करारा तंज कसते हुए बीजेपी सांसद Nishikant Dubey ने कहा कि “मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?” दरअसल, एमएनएस चीफ की ओर से निशिकांत दूबे को मराठी के बजाय हिंदी में धमकी दी गई थी। इस पर चुटकी लेते हुए बीजेपी सांसद ने करारा प्रहार करते हुए जबरदस्त चुटकी ली है और चर्चाओं में हैं।

मराठी vs हिंदी भाषा विवाद को लेकर छिड़ी अस्मिता की जंग

उद्धव गुट की शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अब खुलकर मैदान में है। एमएनएस और शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ता लगातार मराठी अस्मिता को लेकर तमाम तरह की बातें कर रहे हैं। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे समेत कई नेताओं ने बीते 5 जुलाई को दशकों बाद मंच साझा करते हुए मराठी अस्मिता को बचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान अपने लोगों को मराठी भाषा संरक्षित करने की सलाह दी।

इसके बाद कई ऐसे मामले सामने आए जहां मुंबई में हिंदी भाषियों को पीटा गया। इसको लेकर Nishikant Dubey, पप्पू यादव समेत अन्य कई सांसदों ने मोर्चा खोला। निशिकांत दूबे इसी फेहरिस्त में राज ठाकरे को पटक-पटक कर मारने की बात बोल गए जिसके बाद उनका बयान आया है। मुंबई के समंदर में डुबो-डुबोकर मारने की धमकी देकर राज ठाकरे ने हिसाब बराबर करना चाहा, लेकिन यहां भी निशिकांत दूबे ने चुटकी लेकर सारा मजमा लूट लिया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories