Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंरंग में भंग! साढ़े 12 से 2 बजे तक होली पर लगे...

रंग में भंग! साढ़े 12 से 2 बजे तक होली पर लगे ब्रेक, Nitish Kumar की पार्टी JDU मेयर Anjum Ara की बड़ी मांग, जुमे की नमाज पर खींची नई लकीर

Date:

Related stories

Anjum Ara: बीजेपी और जेडीयू की राहें अलग नजर आ रही हैं। एक और बीजेपी खेमे से हरिभूषण ठाकुर बचौल जैसे नेता हैं जो मुसलमानों को होली पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। दूसरी ओर हैं सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU नेत्री अंजुम आरा। अंजुम आरा दरभंगा मेयर हैं। उनकी मांग है कि 14 मार्च के दिन दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक होली खेलने पर ब्रेक लगे, ताकि जुमा की नमाज़ अदी की जा सके। Anjum Ara की इस मांग ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। एक ही गठबंधन का हिस्सा BJP और JDU में क्या सामंजस्य नहीं है? क्या दोनों दलों के बीच तल्ख भाव बढ़ते जा रहे हैं? फिलहाल इस मामले ने बिहार के सियासी गलियारों में एक नई चर्चा तेज हो गई है।

जुमे की नमाज को लेकर Nitish Kumar की पार्टी JDU से मेयर Anjum Ara की बड़ी मांग

मुकेश सिंह नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में दरभंगा मेयर अंजुम आरा अपने हिस्से का पक्ष रख रखी है। बिना किसी लाग-लपेट के अंजुम आरा कह रही हैं कि “हमने तरकीब निकाला है कि दोपहर 12:30 से 2 बजे तक होली पर ब्रेक लगे, क्योंकि जुमा का टाइम तो आगे जा नहीं सकता। लोगों से यही आग्रह है कि मस्जिद या फिर जहां कहीं भी नजाम अदा की जा रही हो, वहां दोपहर में होली के कार्यक्रम को टाल दिया जाए, ताकि सब कुछ कायदे से संपन्न हो। ये मेरी व्यक्तिगत राय है। Anjum Ara का कहना है कि किसी भी विषम परिस्थिति में लोग प्रशासन की मदद लें, ताकि रमजान की जुमा और होली दोनों कायदे से संपन्न हो सके। अंजुम आरा के इस बयान ने Holi Festival से पहले एक नई बहस को जन्म दे दिया है।

अंजुम आरा के बयान पर छिड़ा सियासी घमासान

बिहार के सियासी गलियारों में अंजुम आरा का बयान चर्चा का विषय बन गया है। मेयर पद पर काबिज अंजुम आरा अब बिहार के विभिन्न चौक-चौराहों पर सुर्खियां बटोर रही हैं। सीएम Nitish Kumar के बेहद करीबी माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें पार्टी से निकालने तक की मांग कर दी है। वहीं JDU अल्पसंख्यक विंग के अन्य कई नेता Anjum Ara के बचाव में तर्क पेश कर रहे हैं। फिलहाल नीतीश कुमार और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने अंजुम आरा के बयान पर चुप्पी साध रखा है। आगे देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी या फिर नीतीश कुमार कैसे अंजुम आरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories