Babri Masjid: देश में फिर एक बार नए सिरे से बाबरी मस्जिद का नाम तेजी से सामने आने लगा है। इसका प्रमुख कारण है पश्चिम बंगाल में नई बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर हुआ ऐलान जिस पर उबाल देखने को भी मिला है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल से सीमा साझा करने वाले बिहार के एक बीजेपी नेता के बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने भारत में राम मंदिर और मां जानकी मंदिर बनाने की बात कही है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा है कि अब भारत की भूमि पर फिर से कोई बाबरी मस्जिद बना नहीं बन सकता। दरअसल, 6 दिसंबर को बेगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नई बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखे जाने का ऐलान हुआ है जिस पर सियासी संग्राम छिड़ा है।
मुर्शिदाबाद में नई Babri Masjid निर्माण पर भड़क उठे बीजेपी नेता
बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पटना से ही मस्जिद कमेटी को संदेश भेज दिया है।
विजय सिन्हा ने मुर्शिदाबाद जिले में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद पर तल्ख टिप्पणी दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि “दोबारा कोई बाबर पैदा ही नहीं होगा जो भारत की भूमि पर फिर से कोई बाबरी मस्जिद बना दे। मां भारती के संतान जग चुके हैं और अब बाबर का कोई भी औलाद बाबरी मस्जिद भारत में नहीं बनाएगा। भारत में भगवान राम का मंदिर, मां जानकी का मंदिर ही बनेगा।” विजय सिन्हा की बातों से चेतावनी झलक रही है जो मस्जिद निर्माण की बात करने वालों के लिए है।
नई बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर तेज हुई तैयारियां!
मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जगह-जगह शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े पोस्टर भी लगाए जाने हैं। दरअसल, टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ऐलान किया है कि बाबरी विध्वंस की बरसी यानी 6 दिसंबर को ही मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में नई मस्जिद निर्माण के लिए नींव रखी जाएगी। बाबरी मस्जिद निर्माण के इस शिलान्यास कार्यक्रम में तमाम मुस्लिम नेताओं की उपस्थिति होने का दावा किया गया है। शिलान्या कार्यक्रम के आयोजनकर्ता टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर हैं जिनकी देख-रेख में काम होने की बात कही जा रही है। इस प्रकरण को लेकर बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमलावर है और ममता बनर्जी पर सवालों के अंबार खड़े हो रहे हैं।
