President Rule in West Bengal: सवाल सियासी गलियारों में घूम रहा है जिसका केन्द्र ममता बनर्जी की सत्ता बनी है। सवाल है कि क्या ममता बनर्जी की सत्ता मुर्शिदाबाद हिंसा की भेंट चढ़ जाएगी। ऐसा राष्ट्रपति शासन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पूछा जा रहा है। प्रेसिडेंट रूल इन वेस्ट बंगाल से जुड़े सवाल का सामना वो तमाम नेता जो सामान्य तौर पर मुखर नजर आते हैं। पूर्णिया सांसद Pappu Yadav और TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उन्हीं नेताओं में एक हैं। यही वजह है कि जब President Rule in West Bengal से जुड़े सवाल पप्पू यादव के समक्ष उठे तो वे तमतमा गए और BJP को खूब खरी-खोटी सुना दी। टीएमसी सांसद Shatrughan Sinha ने भी बंगाल में प्रेसिडेंट रूल से जुड़े सवाल पर केन्द्र को लपेटा है। तो आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है और क्यों इसको लेकर चर्चा छिड़ी है।
President Rule in West Bengal से जुड़े सवाल पर तमतमा उठे सांसद पप्पू यादव
मीडिया से बात करते हुए प्रेसिडेंट रूल इन वेस्ट बंगाल से जुड़े सवाल पर पूर्णिया सांसद ने बेबाकी से अपना पक्ष रखा है। पप्पू यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि “भाजपा कभी भी अकेले चुनाव नहीं जीत सकती। ये किसी के कंधे पर बंदूक रख कर ही जीत सकते हैं। भाजपा किसी के सहारे ही जीत सकती है और उसको मार कर अपनी सरकार बना सकती है। भाजपा जहां सरकार नहीं बनाएगी वहां राष्ट्रपति शासन के तहत राज करना चाहती है। इस जन्म में भाजपा बंगाल में जीत नहीं सकती, इसलिए अब ये पिछले दरवाजे से बंगाल में राज करना चाहते हैं।” President Rule in West Bengal से जुड़े सवाल पर पप्पू यादव का बेबाक अंदाज अब तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
TMC सांसद Shatrughan Sinha ने भी BJP के खिलाफ खोला मोर्चा
ममता बनर्जी के विश्वस्त और टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मजबूती से प्रेसिडेंट रूल इन वेस्ट बंगाल से जुड़े सभी कयासों का विरोध किया है। शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि “मेरे हिसाब से अगर कहीं राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए तो केंद्र सरकार पर लगाया जाना चाहिए ,ताकि वो फूट डालो और राज करो की नीति न अपनाएं। यह बहुत साफ है कि वो चुनाव के दौरान लोगों में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। बंगाल में जितनी शांति है, उतनी देश में कहीं और नहीं है। आसनसोल भाईचारे का शहर है। पूरा राज्य शांतिपूर्ण जगह है।” मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद President Rule in West Bengal से जुड़े सवाल पर टीएमसी सांसद का BJP पर यूं हमलावर होना अब सुर्खियां बटोर रहा है।