Pappu Yadav: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजधानी गरमा गई है, इसी बीच पूर्णियां से सांसद पप्पू यादव के बयान ने सनसनी मचा दी है, बता दें कि पूर्णिया सांसद कांग्रेस द्वारा आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में हििस्सा लेने के लिए गुजरात पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की, इसके साथ ही Pappu Yadav ने चुनाव में कांग्रेस की रणनीति को लेकर भी अहम जानकारी प्रदान की है, इसके अलावा उन्होंने Congress-RJD गठंबधन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है, इसके अलावा उन्होंने सीएम फेस पर भी जानकारी दी, जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। बता दें कि यह सारी जानकारी Pappu Yadav ने एनडीटीवी इंडिया से बातचीत के दौरान दी।
Congress-RJD गठबंधन को लेकर ये क्या बोल गए पप्पू यादव?
रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछे जानें पर कि “क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव होने है और कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि वह आरजेडी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी, कितनी सीटों पर आपको लगता कि चुनाव लड़ना चाहिए”। इस पर सांसद Pappu Yadav ने कहा कि “कांग्रेस ने साफ कहा कि हम ही बीजेपी स लड़ सकते है,
पिछड़ों की राजनीति क्षेत्रीय पार्टी ज्यादा करती है, कभी भी बिहार में 25 प्रतिशत वोट कोई नहीं लेकर आया है, कांग्रेस हमेशा देश के विकास की बात करती है, जात-पात मैने नहीं देखा है, कभी कांग्रेस को करते हुए। राहुल गांधी उनकी आवाज बने हुए है, जिसके पास कुछ नहीं है। यह गठबंधन का युग है और क्षेत्रीय पार्टी कितना टोलरेट करेगा यह तो वक्त बतााएगा”।
CM चेहरे को लेकर क्या बोले पप्पू यादव?
सांसद Pappu Yadav ने आगे कहा कि “अगर कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करती है और अच्छी तरह से गठबंधन को एक मजबूत नेतृत्व के साथ आप चुनाव लड़ रहे है, और अभी हमारे नेता ने कहा कि एक नया चेहरा, तेजस्वी जी ने खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर लिया। यह तय हमारे नेता को करना है, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खड़गे जी, लालू यादव को यह गठबंधन तय करता है, कोई व्यक्ति नहीं करता है। मुख्यमंत्री तेजस्वी जी बने लेकिन अभी न बने”।
क्या Rahul Gandhi, Pappu Yadav को देंगे अहम जिम्मेदारी
रिपोर्टर से बातचीत के दौरान सांसद Pappu Yadav कांग्रेस आलाकमान से उम्मीद कर रहे है कि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी देनी चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया की यह Rahul Gandhi, प्रियंका गांधी व अन्य वरिष्ठ नेता तय करेंगे। गौरतलब है चुनाव से पहली ही Congress-RJD में तनातनी बढ़ती हुई नजर आ रही है।