The Kerala Story: चर्चित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। इसमें द केरल स्टोरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला है जिसके बाद सियासी गलियारों का तापमान लगातार बढ़ रहा है। सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए निशाना साधा है जिसके बाद बीजेपी भी फ्रंटफुट पर नजर आ रही है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन को कोट करते हुए केरल में धर्मांतरण की साजिश का पर्दाफाश किया है। अच्युतानंदन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि “कट्टरपंथियों की अगले 20 सालों में केरल को मुस्लिम राज्य बनाने की योजना है।” इसको कोट करते हुए अमित मालवीय ने सांकेतिक तौर पर पिनराई विजयन के दावे को झूठा और ‘The Kerala Story’ मूवी की कहानी को सही बताया है।
चर्चित मूवी The Kerala Story को मिला अवॉर्ड, तो भड़क उठे CM पिनराई विजयन
बीते दिन 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई जिसके तहत द केरल स्टोरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला। इस ऐलान के ठीक बाद केरल के सीएम पिनराई विजयन भड़क उठे।
सीएम पिनराई विजयन ने निशाना साधते हुए कहा कि “केरल की छवि धूमिल करने और सांप्रदायिक नफरत के बीज बोने के स्पष्ट इरादे से, घोर गलत सूचना फैलाने वाली फिल्म (The Kerala Story) को सम्मानित करके, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के निर्णायक मंडल ने संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा में निहित कथानक को वैधता प्रदान की है। केरल, वह भूमि है जो हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध सद्भाव और प्रतिरोध का प्रतीक रही है। केवल मलयाली ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को सत्य और प्रिय संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए।”
साजिश से पर्दाफाश कर BJP नेता ने दिया करारा जवाब
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सधी टिपप्णी करते हुए सीएम पिनराई विजयन को करारा जवाब दिया है। पूर्व सीएम वीएम अच्युतानंदन को कोट करते हुए अमित मालवीय ने बड़े साजिश से पर्दा हटाते हुए The Kerala Story की कहानी को सत्य सा बताया है। बीजेपी नेता की ओर से जारी पोस्ट में वीएस अच्युतानंदन कहते हैं कि “उनकी योजना अगले 20 सालों में केरल को एक मुस्लिम राज्य बनाने की है। इसके लिए वे युवाओं को लुभा रहे हैं, उन्हें पैसे का लालच दे रहे हैं और मुस्लिम आबादी बढ़ाने के लिए हिंदू लड़कियों से शादी करने का दबाव डाल रहे हैं। इस तरह वे अपना बहुमत बढ़ा रहे हैं और हथकंडे काम कर रहे हैं।” वर्ष 2023 में रीलिज हुई फिल्म ‘दी केरल स्टोरी’ में भी यही दर्शाया गया है कि कैसे केरल में अवैध धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही हैं।
अमित मालवीय आगे लिखते हैं कि “अच्युतानंदन के साथ ओमान चांडी भी अवैध धर्मांतरण की बात स्वीकार चुके हैं। उन्होंने विधानसभा में स्वीकार किया था कि 2006 और 2012 के बीच 7000 से ज़्यादा लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाया है। लव जिहाद वास्तविक है और खतरनाक भी। हिंदू लड़कियों को बहकाया जा रहा है और उन्हें कट्टरपंथी आतंकवादी संगठनों का निशाना बनाया जा रहा है।” The Kerala Story मूवी के पात्रों को सच बताते हुए अमित मालवीय ने साजिश से पर्दा हटाया है और सीएम पिनराई विजयन को करारा जवाब दिया है।