सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंOP Sindoor के दौरान भारत ने 5 पाकिस्तानी लड़ाकू और एक बड़े...

OP Sindoor के दौरान भारत ने 5 पाकिस्तानी लड़ाकू और एक बड़े विमान को किया ध्वस्त, Air Chief Marshal Amar Preet Singh का बड़ा खुलासा; देखें वीडियो

Date:

Related stories

OP Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, विपक्ष भी लगातार यह सवाल पूछ रहा था कि OP Sindoor के दौरान के कितने लड़ाकू विमान गिड़े थे। वहीं अब इसे लेकर Air Chief Marshal Amar Preet Singh ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए, वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, “हमारे पास कम से कम पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराने की पुष्टि हुई है और एक बड़ा विमान, जो या तो एक ELINT विमान या AEW&C विमान हो सकता है, लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया। यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार गिराने का मामला है जिसके बारे में हम बात कर सकते हैं।”

खबर अभी अपडेट की जा रही है..,

Latest stories