Home Viral खबर ‘देश में नफरत और आतंक…’ Operation Sindoor को लेकर मुखर हुई Vinay...

‘देश में नफरत और आतंक…’ Operation Sindoor को लेकर मुखर हुई Vinay Narwal की पत्नी तो यूजर्स को नहीं आया रास, देखें क्यों करने लगे ट्रोल

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विनय नरवाल की पत्नी यह क्या कह गई तो दूसरी तरफ लोग उन्हें करने लगे। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है और क्यों चर्चा में आई शहीद लेफ्टिनेंट की पत्नी।

Operation Sindoor
Photo Credit- Screen Grab From x Operation Sindoor

Operation Sindoor: पहलगाम टेरर अटैक में विनय नरवाल हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए। शहीद लेफ्टिनेंट भले ही हमेशा के लिए अलविदा कह गए हो लेकिन उनकी पत्नी हिमांशी अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा में है। अब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुखर हुई। इस गंभीर मुद्दे पर उन्होंने अपनी बात रखनी चाही लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स एक बार फिर उन्हें ट्रोल करने लगे। आखिर क्यों यूजर्स के निशाने पर एक बार फिर आई हिमांशी और क्या कह रहे हैं लोग उन्हें लेकर आइए जानते हैं। Operation Sindoor को लेकर क्या बोली Vinay Narwal की पत्नी जो पहलगाम अटैक के दिन अपने पति के पास मौजूद थी।

विनय नरवाल की पत्नी ने Operation Sindoor पर कहीं ये बात

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर Vinay Narwal की पत्नी ने कहा कि “मेरे पति रक्षा विभाग में थे और वह शांति की रक्षा करना चाहते थे। निर्दोष लोगों की जान बचाना चाहते थे वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि देश में नफरत और आतंक ना हो। मैं सरकार की शुक्रगुजार हूं लेकिन मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि इसे यहीं खत्म ना करें। मैं चाहती हूं कि वह सुनिश्चित करें कि यह हमारे देश में आतंकवाद के अंत की शुरुआत है।”

विनय नरवाल की पत्नी को लोग करने लगे ट्रोल

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स Operation Sindoor को लेकर बोलने वाली Vinay Narwal की पत्नी को ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे। एक ने कहा यह कैसे हुआ। तो एक यूजर ने कहा उसके मेकअप लिपस्टिक को देखो कोई भी नहीं कह सकता कि यह अपने पति को 10 दिन पहले खोई है ज्यादा कुछ बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा। एक ने कहा इसे अटेंशन देना बंद करो।

पहले इस वजह से विवाद में आई थी हिमांशी

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर पहली दफा नहीं है जब विनय नरवाल की पत्नी चर्चा में आई हो। अभी कुछ समय पहले उनका वीडियो वायरल हुआ था जहां हुआ यह कहती हुई नजर आई थी कि लोग मुसलमान या कश्मीरी के खिलाफ न जाए। हम नहीं चाहते हैं क्योंकि हम शांति चाहते हैं। लोग इस बारे में गलत चीज ना फैलाएं। बेशक हम न्याय चाहते हैं लेकिन किसी के खिलाफ जाकर नफरत फैला कर हमें न्याय नहीं चाहिए जिन्होंने गलत किया है उन्हें सजा मिलेगी।”

Exit mobile version