Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें'घुटने पर बिठाया, धर्म पूछा…' Pahalgam Terror Attack में मारे गए सुशील...

‘घुटने पर बिठाया, धर्म पूछा…’ Pahalgam Terror Attack में मारे गए सुशील की बुआ ने किया चौंकाने वाला खुलासा; देखें वीडियो

Date:

Related stories

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 28 लोगों के मारे जाने की खबर है, जो अलग-अलग राज्यों से पहलगाम में अपनों के साथ कुछ सुकुन के पल बिताने गए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वहीं उनका अंतिम समय होगा। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जहां Pahalgam Terror Attack में मारे गए सुशील की बुआ ने आतंकवादियों को लेकर कई अहम खुलासे किए। बता दें कि इस वीडियो को न्यूज 24 ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया।

Pahalgam Terror Attack में मारे गए सुशील की बुआ का अहम खुलासा

न्यूज 24 से बात करते हुए सुशील नथानिया की बुआ ने कहा कि “शनिवार को वह अपनी पत्नी बेटा और बेटी के साथ टूर पर गए थे, और कल रात मेरे छोटे भतीजें का कॉल आया कि सुशील को आतंकवादियों ने गोली से ढ़ेर कर दिया और उनकी मौत हो गई है, और उनकी बेटी को भी चोट आई है। सुशील ने पहले ही समझ लिया था कि कुछ अनहोनी होने वाली है, तो पत्नी को इशारा किया कि वह यहां से हट जाएं या छिप जाएं।

सुशील को घुटने पर बिठाकर पूछा कि आप किस धर्म के हो, तो उसने अपना धर्म बताया की मैं क्रिश्चियन हूं। जिसके बाद आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। उन्होंने आगे कहा कि जब वह लोग हमारे इंसान को उसी वक्त मार देते है तो फिर उनलोगों को उसी वक्त क्यों नहीं मार देते है”।

आतंकी हमले में मारे गए Manjunath की मां ने किया बड़ा खुलासा

सुशील के अलावा Pahalgam Terror Attack में मारे गए Manjunath की मां ने कहा कि “हम कल टीवी देख रहे थे, तभी हमें यह जानकारी मिली। कई नेता हमसे मिले हैं। वे (मंजूनाथ) शुक्रवार को गए थे। मैंने उनसे वहां न जाने को कहा था,

लेकिन उन्होंने मुझे मना लिया और कश्मीर चले गए। उन्होंने मुझे परसों फोन किया और कहा कि वह दूरदराज के इलाके में जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने पिछले दो दिनों से हमें फोन नहीं किया है। सरकारी अधिकारी वहां हैं, वे कल आएंगे।” इसके अलावा Manjunath की बहन ने कहा कि वे इस महीने की 8 तारीख को गए थे और 24 तारीख को वापस आने की उम्मीद थी। उन्होंने ग्रुप को मैसेज किया और हमारी माँ को उनकी सालगिरह पर शुभकामनाएँ दीं। पल्लवी (उनकी भाभी) ने हमें फ़ोन करके बात की।

Latest stories