शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशराम मंदिर पर 'धर्म ध्वज' लहराते देख तिलमिला उठे पाकिस्तान को नसीहत!...

राम मंदिर पर ‘धर्म ध्वज’ लहराते देख तिलमिला उठे पाकिस्तान को नसीहत! बीजेपी ने 26/11 और शिया, बलूच पर जुल्म की याद दिला दिखाया आईना

Date:

Related stories

Pakistan on Ram Mandir: अराध्य देव प्रभु श्रीराम के नाम के नारों की हुंकार पाकिस्तान तक पहुंच गई। आलम ये हुआ कि राम मंदिर के शिखर पर ‘धर्म ध्वज’ को लहराते देख पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की बौखलाहट तक सामने आ गई। पाकिस्तान ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत में अल्पसंख्यकों पर दबाव का जिक्र किया। इसके बाद पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी हुकूमत की क्लास लगाई और अब बीजेपी खुलकर मोर्चा संभाल रही है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पाकिस्तान को 26/11 आतंकी हमला, अहमदिया, अगाखानी, शिया और बलूच लोगों पर होने वाले जुल्म की याद दिलाते हुए आईना दिखाया है। अयोध्या राम मंदिर पर पाकिस्तान के नापाक रुख की चर्चा चहुंओर है।

बीजेपी ने 26/11 और शिया, बलूच पर जुल्म की याद दिला पाकिस्तान को दिखाया आईना!

राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज को लहराते देख तिलमिलाए पाकिस्तान को बीजेपी नेता ने आईना दिखाया है। शहजाद पूनावाला ने आंकड़ों के साथ पाकिस्तानी हुकूमत के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है।

बीजेपी नेता का कहना है कि “पाकिस्तान ऐसा देश जहां हिंदुओं और सिखों का नरसंहार किया गया और यहां तक ​​कि अहमदिया, अगाखानी, शिया, बलूच भी मारे गए। वो मानवाधिकारों की बात कर रहा है? वह भी 26/11 को, जिस दिन उन्होंने भारत पर हमले करने के लिए कई आतंकवादी भेजे और 170 निर्दोष भारतीयों को मार डाला। इस तरह की बयानबाजी भारत में भी सुनी जाती है और ऐसा लगता है कि कुछ विपक्षी नेता हिंदुत्व, राम मंदिर, भगवान राम के अस्तित्व और ध्वजारोहण के खिलाफ इसी स्क्रिप्ट का पालन करते हैं।”

अयोध्या राम मंदिर पर ‘धर्म ध्वज’ लहराते देख तिलमिला उठा पाकिस्तान!

सरयू तट पर स्थित राम मंदिर के शिखर पर बीते कल धर्म ध्वज लहराया जिससे कईयों की बेचैनी बढ़ गई है। पाकिस्तान उस सूची में सबसे अग्रणी पंक्ति में है जो राम मंदिर पर ध्वज लहराते देख बौखला उठा। आलम ये हुआ कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस पर चिंता तक व्यक्त कर दी और इसे अल्पसंख्यकों पर दबाव को प्रतिबिंबित बताया गया। अपने ही मुल्क में आवाम के बीच पनप रहे असंतोष को कम कर पाने में नाकामयाब रही पाकिस्तानी हुकूमत भारत के मामले में टांग अड़ाने से बाज नहीं आती। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बीते कल ही तल्ख टिप्पणी के साथ पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। पड़ोसी मुल्क की ये हरकत साफ तौर पर दर्शाती है कि कैसे धर्म ध्वज उनकी आंखों में किरकिरी बना है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories