बुधवार, सितम्बर 18, 2024
होमख़ास खबरेंParliament Special Session: संसद के विशेष सत्र में इन मुद्दों पर होगी...

Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र में इन मुद्दों पर होगी अहम चर्चा, पक्ष–विपक्ष के बीच हो सकती है गहमागहमी 

Date:

Related stories

Waqf Amendment Bill 2024 की समीक्षा करेगी JPC; Owaisi, Imran Masood समेत समेत इन सांसदों को समिति में मिला स्थान

Waqf Amendment Bill 2024: बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान केन्द्र सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बीते दिन लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया।

Jaya Bachchan-Jagdeep Dhankar के बीच राज्यसभा में फिर तीखी नोक-झोंक! सपा सांसद बोलीं- ‘आपका लहजा…’

Jaya Bachchan-Jagdeep Dhankar: देश की संसद में बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। बजट सत्र की बात करें तो इस बार प्रमुख रूप से प्रतिदिन हंगामे की खबर सामने आई है और राज्यसभा व लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई है।

क्या Waqf Amendment Bill पर चर्चा के दौरान नींद में थे Rahul Gandhi? जानें और कब नेता प्रतिपक्ष को झपकी लेते देखा गया

Rahul Gandhi: बीते दिन की बात है जब लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024 को लेकर सियासी घमासान का दौर देखने को मिला था। एक तरफ सत्तारुढ़ दलों के सांसद इस बिल को न्यायसंगत करार दे रहे थे तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के तमाम दलों के नेता इसे एक वर्ग विशेष के खिलाफ षडयंत्र बता रहे थे।

Vinesh Phogat के मुद्दे पर राज्यसभा में घमासान! विपक्ष के वॉकआउट पर क्यों आहत हुए जगदीप धनखड़? जानें कार्यवाही की डिटेल

Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट बीते दिन पेरिस ओलंपिक में ओवरवेट के कारण अयोग्य करार दे दी गई जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के अयोग्य करार होने पर भारतीय राजनीति में भी उबाल देखने को मिला है और विपक्ष इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में चर्चा की मांग कर रहा है।

Parliament Special Session: केंद्र सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) ने संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) बुलाया है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो सरकार कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने वाली है। बताया जा रहा है, यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। इसके लिए केन्द्र सरकार ने पहले ही कमर कस ली है। क्योंकि जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार इस स्पेशल सेशन में आजादी के बाद 75 सालों की उपलब्धियों पर चर्चा करने वाली है। इसके अलावा खबर तो ये भी है, कि सेंट्रल गवर्नमेंट चुनाव आयुक्त समेत 4 प्रमुख विवादित बिल पर भी चर्चा करने वाली है।

स्पेशल सेशन में इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा

बता दें कि संसद के विशेष सत्र में एक तरफ केंद्र सरकार आजादी के 75 सालों की उपलब्धियों पर बात करने वाली है, तो वहीं दूसरी तरफ एजेंडे के तहत 4 विवादित बिल पर भी चर्चा करने वाली है। ये चारों बिल मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त विधेयक 2023 के अलावा एडवोकेट बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन पीरियोडिकल बिल 2023 शामिल है। ऐसे में माना जा रहा है, कि विपक्ष इन बिल पर आपत्ति (विरोध) कर सकता है। ऐसे में एक बार फिर इन मुद्दों को लेकर संसद में गहमागहमी होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

विपक्ष अभी से है हमलावर

बता दें कि कांग्रेस वरिष्ट नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार के एजेंडे को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा,“ केंद्र सरकार जो एजेंडा लेकर आ रही है उसमें कुछ भी खास नहीं है।”

बता दें कि केंद्र सरकार विशेष सत्र 5 दिनों के लिए बुला रही है। अभी बीते दिनों जी–20 को लेकर सरकार का पूरा ध्यान उधर था। बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इसके बाद बीते कल बुधवार जी–20 के सफल आयोजन के बाद पीएम मोदी का दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories