Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यPatna News: दिवाली के बाद राजधानी पटना में प्रदूषण की मार, 500...

Patna News: दिवाली के बाद राजधानी पटना में प्रदूषण की मार, 500 के पार पहुंचा AQI; जानें ताजा अपडेट

Date:

Related stories

Patna Video: गश्ती के लिए थाना पहुंचे दारोगा पर टूट पड़े SHO साहब! बिना मतलब जड़ा जोरदार कंटाप, सुनें पीड़ित की दुख भरी दास्तां

Patna Video: लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी यदि खुद में ही भिड़ जाएं तो क्या होगा? ऐसा सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि पटना के सम्यागढ थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में दिवाली की अगली सुबह भीषण प्रदूषण देखने को मिला है। ताजा जानकारी के अनुसार पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर अति गंभीर श्रेणी को पार करते हुए 544 दर्ज किया गया है। पटना में इस भीषण प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल दिवाली की रात पटना में भीषण आतिशबाजी देखी गई थी जिससे आसमान में धुंध की परत देखने को मिली है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

पटना में 500 के पार पहुंचा AQI

बिहार की राजधानी पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक का आंकड़ा अति गंभीर श्रेणी को पार करते हुए 544 दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता के खराब होने के कारण आसमान में धुंध की परत देखने को मिली है। ताजा जानकारी के अनुसार पटना के लोगों को इस प्रदूषण के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सांस संबंधी दिक्कतों के साथ अन्य समस्याएं शामिल हैं।

प्रदूषण को लेकर सतर्क हुआ नगर निगम

पटना में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर स्थानिय नगर निगम सतर्क नजर आ रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार वायु गुणवत्ता के आंकड़े में सुधार के लिए स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा निगम स्मॉग गन का भी प्रयोग कर रहा है जिससे की प्रदूषण की मात्रा को कम किया जा सके। वहीं सड़कों के किनारे पेड़-पौधों के पत्तियों को भी साफ किए जाने की खबर है जिससे कि वे प्रदूषण के कड़ को सोख सकें और वायु गुणवत्ता में सुधार हो सके। नगर निगम ने राजधानी पटना में निर्माण कार्य वाले को स्थलों को ढ़कने के आदेश भी दिए हैं जिससे कि प्रदूषण को फैलने से रोका जा सके।

प्रदूषण से बचने के उपाय

पटना में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर लोगों से इस चुनौती से निपटने की अपील भी की गई है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए लोगों को घरों से बाहर निकलने पर परहेज करना चाहिए। अगर वो अत्याधिक जरुरी काम के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहन कर ही निकलें। इसके अलावा लोग पौधारोपण करें जिससे कि प्रदूषण के कण को कम किया जा सके। वहीं हृदय के साथ एलर्जी के मरीजों के विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories