Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यPatna News: गांधी मैदान में इस थीम पर आयोजित होगा पुस्तक मेला,...

Patna News: गांधी मैदान में इस थीम पर आयोजित होगा पुस्तक मेला, जानें कार्यक्रम से जुड़ी हर अपडेट

Date:

Related stories

Patna Video: गश्ती के लिए थाना पहुंचे दारोगा पर टूट पड़े SHO साहब! बिना मतलब जड़ा जोरदार कंटाप, सुनें पीड़ित की दुख भरी दास्तां

Patna Video: लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी यदि खुद में ही भिड़ जाएं तो क्या होगा? ऐसा सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि पटना के सम्यागढ थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में 27वें पुस्तक मेला को लेकर तैयारी लगभग पूरा कर ली गई है। इस संबंध में जानकारी है कि ये पुस्तक मेला स्त्री नेतृत्व थीम पर होगा और इसका आयोजन आगामी माह दिसंबर में 1 से 12 तारिख तक किया जाएगा। ताजा जानकारी के अनुसार पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस पुस्तक मेले में विभिन्न शैक्षणिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होना है। बता दें कि इस पुस्तक मेला का आयोजन सेंटर फॉर रीडरशिप डेवेलपमेंट (सीआरडी) द्वारा किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसमें भारी संख्या में पुस्तक प्रेमियों की भीड़ जुटेगी जो कि इन सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का लुफ्त भी उठाएगी।

दिसंबर में होगा आयोजन

पटना के गांधी मैदान में आयोजित किए जा रहे इस पुस्तक मेला की रुप रेखा तैयार कर ली गई है। खबर है कि इसका आयोजन 1 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। इसमें शिक्षा व साहित्य से जुडे़ कई बड़े चेहरों के शिरकत करने की खबर भी है। जिसमें प्रमुख रुप से भारतीय पुलिस सेवा से शोभा अहोतकर, रेडियो जॉकी बरखा, सुरभी, गायिका शारदा सिन्हा, एन विजय लक्ष्मी, साहित्यकार उषा किरम खान व अन्य कई चेहरे शामिल हैं।

पुस्तक मेला में कॉफी हाउस कार्यक्रम का भी आयोजन होना है। इसमें भी कई प्रतिष्ठित चेहरे शामिल होंगे जिसमें गायिका मालिनी अवस्थी का नाम भी है। इसके अलावा लोकप्रिय कवि अशोक वाजपेयी, लेखक विकास झा व लेखक रामवचन राय के भी कार्यक्रम में शामिल होने की खबर है।

यहां से होगी एंट्री

गांधी मैदान में आयोजित होने वाले 27वें पुस्तक मेला को लेकर रुपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके लिए 1 लाख वर्ग फुट जमीन में सारा इंतेजाम किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस पुस्तक मेला में सभी तरह की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें वो किताब भी शामिल हैं जो आज बाजारों से विलुप्त हैं लेकिन लोगों के अंदर उन्हें पढ़ने की लालसा आज भी है। पुस्तक मेला में शिरकत करने के लिए लोगों को गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से एंट्री लेनी होगी। बता दें कि एंट्री करने के लिए आम लोगों को 20 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को उनके पहचान पत्र को देखकर एक मुफ्त टिकट उपलब्ध कराया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories