Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPatna News: 4 वर्षीय छात्र का शव मिलने से मची सनसनी, गुस्साई...

Patna News: 4 वर्षीय छात्र का शव मिलने से मची सनसनी, गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग; जानें प्रशासन का पक्ष

Date:

Related stories

Patna Video: गश्ती के लिए थाना पहुंचे दारोगा पर टूट पड़े SHO साहब! बिना मतलब जड़ा जोरदार कंटाप, सुनें पीड़ित की दुख भरी दास्तां

Patna Video: लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी यदि खुद में ही भिड़ जाएं तो क्या होगा? ऐसा सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि पटना के सम्यागढ थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह की शुरूआत हिंसा के साथ हुई। दरअसल पटना के दीघा थाना अन्तर्गत एक निजी स्कूल के सामने 4 वर्षीय मासूम छात्र के शव की बरामदगी हुई जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने स्कूल को ही आग के हवाले कर दिया।

पटना में हुए इस घटना का संज्ञान प्रशासन ने ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि “बीते दिन शुक्रवार को पटना के दीघा थाना के अन्तर्गत एक 4 वर्षीय स्कूली छात्र के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई जिस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में उक्त बालक का शव उसके स्कूल के पास से बरामद हुआ।” इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

4 वर्षीय छात्र का शव मिलने से सनसनी

बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले एक निजी स्कूल के सामने 4 वर्षीय मासूम छात्र की लाश मिली है। इसके बाद मौके पर सनसनी मची है। जानकारी के मुताबिक छात्र बीते गुरुवार (16 मई) की शाम से लापता था और आज स्कूल के गटर में उसका शव मिला है। मृतक छात्र की पहचान शैलेंद्र कुमार के बेटे आयुष कुमार के रूप में की गई है।

पटना में छात्र के शव की बरामदगी के बाद भीड़ में गुस्सा का माहौल देखने को मिला। गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंच कर स्कूल में आगजनी की और स्कूल के सामने भी टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। हालाकि प्रशासन की सूझ-बूझ से उग्र भीड़ द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर काबू पाया जा सका है।

प्रशासन का पक्ष

प्रशासन की ओर से इस मामले का संज्ञान ले लिया गया है और पटना के एसपी चंद्र प्रकाश ने इस संबंध में अपना पक्ष जारी किया है।

पटना एसपी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि विगत दिन की सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को स्कूल में प्रवेश करते देखा जा रहा है, लेकिन कहीं भी उसे स्कूल परिसर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा जा सकता। हम इसे हत्या के मामले के रूप में जांच करेंगे क्योंकि बच्चे के शव को छिपाने की कोशिश हुई है जो कि एक आपराधिक कृत्य है। प्रशासन के मुताबिक इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories