सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यPatna News: किसी रसूखदार शख्सियत की तरह इस कुली को भी मिलती...

Patna News: किसी रसूखदार शख्सियत की तरह इस कुली को भी मिलती है सरकारी सुरक्षा, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण

Date:

Related stories

Patna News: आपने अक्सर बड़ी हस्तियों को सरकारी सुरक्षा में देखा होगा। देश के नेताओं को तो सुरक्षा मिलती ही है। मगर इसके साथ ही कई ऐसे भी खास लोग होते हैं, जिन्हें सरकार अपने खर्चे पर सुरक्षा देती है। आप सोच रहे होंगे ये तो हमें पता है। मगर क्या आप जानते हैं कि बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा कुली है, जोकि सरकारी सुरक्षा में रहता है। जी हां, ये सच है आपने सही पढ़ा है। पटना रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले एक शख्स के साथ दो गनर हमेशा साथ रहते हैं। जानें क्या है इसके पीछे की वजह।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल 27 अक्टूबर 2013 को पटना रेलवे स्टेशन पर कुल का काम करने वाले धर्मा के लिए सबकुछ बदल गया। साल 2013 में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पटना के गांधी मैदान में रैली करने वाले थे। मगर रैली से पहले ही पटना में कई धमाके हुए। इसमें से एक धमाका पटना रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म 10 के पास एक जोरदार धमाका हुआ। ऐसे में कुली का करने वाले धर्मा की नजर शौचालय के पास खड़े एक युवक पर पड़ी। कुली ने हिम्मत दिखाते हुए उस आदमी (इम्तियाज आलम) को पकड़ लिया। उस समय तक कुली धर्मा को नहीं पता था कि वह आदमी एक आंतकवादी है। ऐसे में जब पुलिस प्रशासन आया तो मामले की पूरी जानकारी सामने आई।

एक बड़ा हादसा होने से टल गया

ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि अगर धर्मा कुली उस व्यक्ति को नहीं पकड़ते तो गांधी मैदान में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में एक बड़ा खतरा हो सकता था। इस घटना  के बाद धर्मा को लगातार धमकियां भी मिलने लगी। ऐसे में एक बार कुल धर्मा पर हमला भी हुआ। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्हें एक गार्ड की सुरक्षा दी गई। मगर जिला प्रशासन ने कुली की क्षमता को देखते हुए एक और गार्ड मुहैया कर दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories