Home ख़ास खबरें BJP के लिए सिरदर्द बनेंगे दो बागी! Pawan Singh, Manish Kashyap की...

BJP के लिए सिरदर्द बनेंगे दो बागी! Pawan Singh, Manish Kashyap की जुगलबंदी से नया समीकरण तैयार; क्या बिहार चुनाव में पड़ सकता है असर?

पावरस्टार Pawan Singh और मनीष कश्यप एक साथ मिलकर बिहार की सियासत में नए मोर्चे का गठन करते नजर आ रहे हैं। पवन सिंह और Manish Kashyap की नई जुगलबंदी देखकर कई तरह की संभावनाए जताई जा रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या नया समीकरण बिहार चुनाव में असर डाल सकता है?

Pawan Singh
Picture Credit: सोशल मीडिया

Pawan Singh: बगावत की आग ऐसी सुलग रही है कि ज़द में बीजेपी का घर आ रहा है। यहां बात बिहार के हालिया समीकरण को लेकर की जा रही है। दरअसल, बीजेपी के दो कद्दावर सदस्य रहे नेताओं ने पार्टी छोड़ने के बाद बगावत के बिगुल फूंक दिए हैं। यहां बात काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और मनीष कश्यप की हो रही है। दरअसल, Pawan Singh और मनीष कश्यप की मुलाकात हुई है।

इस मुलाकात ने बिहार पॉलिटिक्स की गलियों में चर्चा का नया विषय छेड़ दिया है। पवन सिंह और Manish Kashyap के साथ आने से एक नया समीकरण तैयार होता नजर आ रहा है, जो बिहार की राजनीति को प्रभावित कर सकता है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या पवन सिंह और मनीष कश्यप की जुगलबंदी BJP के लिए सिरदर्द बन सकती है? क्या नए समीकरण का असर बिहार चुनाव पर भी पड़ सकता है? आइए इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं।

पावरस्टार Pawan Singh और Manish Kashyap की जुगलबंदी से बिहार में नया समीकरण तैयार!

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खास सुर्खियां बटोर रही है जिसमें पवन सिंह की मां बीच में खड़ी नजर आ रही हैं। दरअसल, PMCH प्रकरण के बाद बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले मनीष कश्यप पावरस्टार पवन सिंह से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पवन सिंह की माता जी का आशीर्वाद भी लिया। Pawan Singh ने मनीष कश्यप के आगमन की तस्वीर अपने एक्स हैंडल से साझा है जिसे Manish Kashyap ने रिपोस्ट किया है। मनीष कश्यप लिखते हैं कि “हम सभी बिहार के बेटे बिहार के सभी माँ का आशीर्वाद से अब नया विकसित बिहार बनाएंगे।” इस पोस्ट के राजनीतिक मायने भी बताए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि Pawan Singh और मनीष कश्यप का मिलना बिहार में नए समीकरण का संकेत है। फिलहाल, बीजेपी से बगावत कर चुके ये दोनों बागी आगे क्या करेंगे इस पर सबकी नजरें रहेंगी।

क्या पवन सिंह और मनीष कश्यप की जुगलबंदी बिहार चुनाव में बिगाड़ेगी खेल?

इस सवाल का पुख्ता जवाब भविष्य के गर्भ में है। हालांकि, एक बात लगभग स्पष्ट है कि यदि Pawan Singh और मनीष कश्यप ऐसे ही सक्रिय रहे, तो बिहार चुनाव में समीकरण बदल सकता है। पवन सिंह और मनीष कश्यप दोनों ही बीजेपी के सदस्य रह चुके हैं और अब पार्टी छोड़कर बिहार की सियासत में दिलचस्पी ले रहे हैं। ऐसे में यदि पवन सिंह सक्रिय रहे, तो काराकाट, आरा, बक्सर समेत बिहार के कई इलाकों को प्रभावित करेंगे। वहीं Manish Kashyap का प्रभाव पश्चिमी व पूर्वी चंपारण के साथ गोपालगंज, छपरा और सिवान जैसे इलाकों मे है। ऐसे में यदि दोनों मिलकर बिहार के सियासत में सक्रिय हुए, तो निश्चित रूप से बिहार चुनाव में इसका असर पड़ सकता है। फिलहाल सबकी निगाहें मनीष कश्यप और पवन सिंह के अगले कदम पर हैं, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

Exit mobile version