PM Christopher Luxon: 9 मार्च 2025 को दुबई में हुए Champions Trophy के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया था, जिसका जिक्र न्यूजीलैंड PM Christopher Luxon ने किया। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के पीएम भारत में 5 दिवसीय दौरे पर आएं हुए है, जहां उन्होंने रायसीना डायलॉग के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कहा कि वहां पर मौजूद PM Modi भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Champions Trophy में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड PM Christopher Luxon का छलका दर्द
आपको बताते चले कि रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए न्यूजीलैंड PM Christopher Luxon दिल्ली पहुंचे है। हाल ही में हुए चैंपियन ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत पर न्यूजीलैंड पीएम ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के दौरान, नीले रंग की टीम (भारतीय क्रिकेट टीम) क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली टीम रही है, हाल ही में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में मेरे काले रंग की टीम (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) के खिलाफ जीत हासिल की।
इस प्रक्रिया में उन्होंने कई न्यूजीलैंडवासियों का दिल तोड़ा, जिनमें मेरा भी दिल शामिल है। मैं बड़ा व्यक्ति बनकर सिर्फ बधाई देना चाहूंगा। उपलब्धियों की इस सूची के बीच ही वह कारण है जिसके लिए हम आज यहां एकत्र हुए हैं।मैंइस बात की सराहना करता हूं कि पीएम मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी मेंभारत के सामनेयूजीलैंड की हार का मुद्दा नहीं उठाया और मैंनेभारत मेंहमारी टेट जीत का मुद्दा नहीं उठाया। इसेऐसेही चलने देतेहैं और किसी भी कूटनीतिक घटनासे बचते हैं”।
न्यूजीलैंड पीएम की बात पर PM Modi भी नहीं रोक पाएं अपनी हंसी
बता दें कि न्यूजीलैंड पीएम के बयान पर वहां पर बैठे सभी लोग जोर से हंसने लगे। इस दौरान पीएम मोदी भी वहां पर मौजूद थे, जहां वह हंसते हुए नजर आ रहे है। वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रहे है, न्यूजीलैंड पीएम की बात पर हंसते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि टीम इंडिया ने Champions Trophy में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जो अपने आप में ऐतिहासिक था।