Home ख़ास खबरें Viral Video: विदेश में देसी Holi के रंग में डूबे न्यूजीलैंड के...

Viral Video: विदेश में देसी Holi के रंग में डूबे न्यूजीलैंड के PM Christopher Luxon, देखें कैसे खास अंदाज में होली मनाकर सनातन धर्म का किया सम्मान

Viral Video: सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का एक होली मनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं और लोगों पर रंग बरसा रहे हैं.

0
Viral Video.
Picture Credit: The Gorilla (News & Updates x Viral Video.

Viral Video: होली का जश्न देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब देखने को मिल रहा है. भारत के बाद Holi की बेहद खूबसूरत वीडियो न्यूजीलैंड से आयी है. यहां के प्रधानमंत्री Christopher Luxon ने बेहद देसी अंदाज में होली मनाई. इस दौरान वह रंगों में सरोबोर नजर आए. इस वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वह मंत्रमुग्ध हो गया. जिस तरह से सनातन धर्म के प्रति विदेशी पीएम ने सम्मान दिखाया है उसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री Christopher Luxon ने मनाई Holi 2025

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री Christopher Luxon का यह Viral Video वहां के इस्कॉन मंदिर का है . जहां पर देखा जा सकता है कि, पीएम ने सफेद कलर के शर्ट पहनी हुई है और हाथ में कलर का एक छोटा सा सिलेंडर लिए हुए है.

Watch Post

वीडियो में जैसे काउंट डाउन खत्म होता है वह रंग बिखेरना शुरू कर देते हैं. आस-पास मौजूद लोग इस पल को बेहद एंजॉय कर रहे हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के पीएम भी किसी बच्चे की तरह होली मनाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर यह खुशी साफ देखी जा सकती है. ये चंद सेकंड का वायरल वीडियो Social Media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है.

प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का होली खेलते हुए और जश्न मनाते हुए यह वायरल वीडियो Aaj Tak नाम इंस्टाग्राम 14 मार्च को अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर कई सारे व्यूज आ चुके हैं.इस्कॉन मंदिर में जिस तरह से पीएम ने होली का त्यौहार को मनाया है उससे सनातन के प्रति उनका सम्मान साफ देखा जा सकता है .आपको बता दे ऐसा बहुत ही काम होता है जब विदेशी धरती पर ऐसा खूबसूरत नजारा देखने को मिला हो. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, होली सिर्फ भारत में नहीं बल्कि अब यह एक इंटरनेशनल फेस्टिवल बन चुका है. देश के साथ-साथ विदेश की धरती पर ये खूब धूमधाम से मनाया जाता है.

Exit mobile version